Jio Payments Bank: जियो पेमेंट्स बैंक को फासटैग ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन पर बेस्ड मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए दो टोल प्लाजा का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. जियो पेमेंट्स बैंक, एक डिजिटल-फर्स्ट पेमेंट्स बैंक है और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है. इसे गुरुग्राम-जयपुर के बीच शाहजहांपुर और मनोहरपुरा में मैनेजमेंट के लिए दो टोल पलाजा मिले हैं . MLFF टोलिंग सिस्टम, टोल वसूल करने का एक तरीका है जिसमें गाड़ियों की पहचान कर उसे क्लासिफाई करना और टोल चार्ज करना शामिल है.
FASTag बेस्ड MLFF टोल कलेक्शन सिस्टम कैसे काम करता है?
इस नई सिस्टम में टोल प्लाजा पर गाड़ियों को रोकने, धीरे करने या किसी तय लेन में जाने की जरूरत नहीं पड़ती. गाड़ियों से टोल चार्ज करने के लिए रेडियो फीक्वेंसी की पहचान, एएनपीआर, डेडिकेटेड शॉर्ट रेंज कम्युनिकेशन और ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. इस तकनीक के इस्तेमाल से वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा और यातायात बढ़िया तरीके से चलता रहेगा.
जियो पेमेंट्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, ‘हमारा मिशन हर पेमेंट को डिजिटल बनाना, ढांचागत सुविधाओं को देश के कोने-कोने में पहुंचाना और देश के नागरिकों को बेहतर फाइनेंशियल सर्विस देना है. हम मोबिलिटी की क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं ताकि टोल वसूल करने का काम बेहतर तरीके से किया जा सके.’
जियो पेमेंट्स बैंक ने बढ़ाया टोल नेटवर्क
इन दोनों प्लाजा के कॉन्ट्रैक्ट भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) द्वारा लाए गए टेंडर के अंदर किए गए हैं. जियो पेमेंट्स बैंक, पहले से ही देशभर के राजमार्गें पर 11 टोल प्लाजा का काम संभाल रहा है. टोल मैनेजमेंट के दो और नए प्रोजेक्ट मिलने के साथ ही जियो पेमेंट्स बैंक देश की बनावट से जुड़े सुविधाओं के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार नजर आ रहा है. इस काम में उसे जियो प्लेटफॉर्म्स की डिजिटल सुनते की भी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: JIO का नया AI असिस्टेंट, छोटे दुकानदारों के लिए 24×7 डिजिटल सहायक, सेल्स बढ़ाएगा, 10 भाषाओं में आएगा

