iQOO 15 Launch: iQOO अगले हफ्ते भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी जारी कर दी है, जिससे यूजर्स को पहले ही इसके परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, कैमरा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सपोर्ट में हुए अपडेट्स की झलक मिल रही है. आने वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और एक ज्यादा ब्राइटनेस वाला हाई रिफ्रेश-रेट OLED डिस्प्ले मिलेगा. आइए जानते हैं कि iQOO अपने इस फ्लैगशिप फोन में आपके लिए क्या-क्या खास लेकर आ रहा है.
भारत में कब लॉन्च हो रहा iQOO 15
iQOO ने कन्फर्म किया है कि iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा. फोन की बिक्री Amazon, iQOO की वेबसाइट और देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. कंपनी लॉन्च वाले दिन ही सेल टाइमिंग, बैंक ऑफर और बाकी डील्स का ऐलान करेगी.
लॉन्च से पहले iQOO ने एक Priority Pass भी शुरू किया है. इसके जरिए इच्छुक ग्राहक 1,000 रुपये देकर फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. इस पास से पहली सेल में जल्दी एक्सेस मिलने की उम्मीद है, हालांकि इसके पूरे डिटेल की जानकारी लॉन्च इवेंट में बताए जाएंगे.
iQOO 15 के संभावित फीचर
अमेजन पर दिख रहे माइक्रोसाइट के मुताबिक, iQOO 15 में 6.85-इंच का 2K सैमसंग M14 Lead OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी. फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जिसे Q3 कंप्यूटिंग चिप का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ आपको 16GB तक RAM और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है.
iQOO 15 में अंदर की तरफ एक बड़ा 7,000mAh का बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. साथ ही, कंपनी इसमें IP68/IP69 रेटिंग भी दे सकती है, जिससे फोन धूल और पानी से सेफ रहेगा.
कैमरे की बात करें तो फोन में तीन 50MP के कैमरों का सेटअप मिलने की उम्मीद है. एक मेन कैमरा, एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है.
iQOO 15 की संभावित कीमत
चीन में iQOO 15 की कीमत 4199 युआन रखी गई है, जो भारतीय कीमत में करीब 51,783 रुपये पड़ती है. यह प्राइस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो iQOO 15 की भारत में कीमत करीब 59,999 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि असली कीमत का खुलासा तो लॉन्च इवेंट में ही होगा.
यह भी पढ़ें: 200MP टेलीफोटो कैमरा वाला Oppo Find X9 Series भारत में लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

