16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone Air Price Drop: एप्पल का सबसे पतला आईफोन हुआ सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा कम दाम पर

iPhone Air Price Drop: Apple का सबसे पतला iPhone Air इस ब्लैक फ्राइडे पर काफी सस्ता हो गया है. यह फोन इसी साल सितंबर में लॉन्च हुआ था. लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी. लेकिन चल रहे सेल में अब यह हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है.

iPhone Air Price Drop: अगर आप भी एक नया और पतला iPhone लेने की सोच रहे है तो ये समय आपके लिए बिल्कुल सही हो सकता है. एप्पल का अब तक का सबसे स्लिम और हल्का iPhone Air इस समय चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में बड़ी छूट पर मिल रहा है. यह फोन इसी साल सितंबर में लॉन्च हुआ था. लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी. लेकिन चल रहे सेल में अब यह हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है. इसी वजह से ये सीजन की सबसे बढ़िया एप्पल डील्स में से एक बन गया है. आइए अब आपको बताते हैं यह फोन कहां और कितना सस्ता मिल रहा है.

iPhone Air की प्राइस हुई कम 

Reliance Digital पर इस समय iPhone Air की कीमत कम कर दी गई है. तीनों स्टोरेज वेरिएंट अपने लॉन्च प्राइस से कम रेट पर मिल रहे हैं. 256GB वाला बेस मॉडल, जिसकी कीमत पहले 1,19,900 रुपये थी, अब 1,09,900 रुपये में मिल रहा है. यानी सीधा 10,000 रुपये का फायदा आपको मिल रहा है.

Iphone Air Price Details
Iphone air price details

512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये से घटकर 1,28,900 रुपये हो गई है, जबकि 1TB वाले टॉप मॉडल में सबसे ज्यादा कटौती हुई है. इसकी कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,46,900 रुपये हो गई है. इन डायरेक्ट डिस्काउंट्स के अलावा आप बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसे फायदे भी ले सकते हैं. 

iPhone Air के फीचर्स

iPhone Air में 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें A19 Pro Bionic चिपसेट मिलता है. 

यह चिप Apple Intelligence को सपोर्ट करता है. Apple का नया AI सिस्टम फोन पर ही प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी और पर्सनलाइजेशन को बेहतर बनाता है.

फोन भले ही काफी पतला हो, लेकिन परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी नहीं है. इसमें 48MP का Fusion मेन कैमरा मिलता है, जिसमें OIS (Optical Image Stabilisation) भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 18MP का फ्रंट कैमरा Centre Stage फीचर के साथ आता है.

बैटरी लाइफ की बात करें, तो इतनी पतली बॉडी होने के बाद भी फोन काफी बढ़िया बैटरी बैकअप देता है. Apple का कहना है कि iPhone Air एक बार चार्ज करने पर आराम से पूरा दिन चल सकता है.

यह भी पढ़ें: Amazon Black Friday Sale: Samsung का पावरफुल फोन हुआ 7,500 रुपये सस्ता, जल्द उठा लें ऑफर का फायदा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel