14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instagram पर आया धांसू AI अपडेट, अब बस टाइप करते ही Meta अपने आप बदल देगा स्टोरी की फोटो-वीडियो

अब Instagram Stories में Meta के AI वाले एडिटिंग टूल्स आ गए हैं. इनकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक प्रॉम्प्ट डालकर अपनी फोटो या वीडियो को बदल सकेंगे. इस अपडेट में 'Restyle' जैसे फीचर और कुछ तैयार इफेक्ट्स ऐड किये गए हैं.

Instagram: अगर आप भी इंस्टग्राम पर स्टोरीज लगाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, अब इंस्टाग्राम यूजर्स बिना ऐप छोड़े ही अपनी स्टोरीज में फोटो और वीडियो एडिट कर सकते हैं. मेटा के नए AI टूल्स की मदद से यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट टाइप करके किसी भी विजुअल एलिमेंट को जोड़, हटाकर या पूरी तरह बदल सकते हैं. अगर आपको अपनी फोटो में सनसेट बैकग्राउंड लगाना हो या कपड़े का रंग बदलना हो, तो अब ये आप आसानी से कर सकते हैं. आइए आपको इस नए AI टूल के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

कैसे यूज कर सकते हैं यह AI टूल? 

ये एडिटिंग टूल इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर वाले हिस्से में ‘रीस्टाइल’ (Restyle) मेनू में मिलता है. जब आप अपनी स्टोरी में कोई फोटो या वीडियो लगाते हैं, तो ऊपर ब्रश का निशान (Paintbrush Icon) दिखेगा. इस पर टैप करते ही आपको नए AI टूल्स मिलेंगे, जहां ‘add’, ‘remove’ या ‘change’ जैसे ऑप्शन दिखेंगे.अब आप सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर अपनी फोटो या कंटेंट को आसानी से बदल सकते हैं.

इस नए अपडेट में कई प्रीसेट इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं, जिनसे आप जल्दी से स्टाइल बदल सकते हैं या नई चीजें ऐड कर सकते हैं. यूजर्स अपनी फोटोज में सनग्लासेज, बाइकर जैकेट या वॉटरकलर जैसा इफेक्ट लगा सकते हैं. वहीं वीडियो के लिए बर्फबारी, आग की लपटें जैसे स्पेशल इफेक्ट्स मिलते हैं. इसके अलावा दिवाली और हैलोवीन जैसे त्योहारों पर खास थीम वाले इफेक्ट्स भी ऐड किए गए हैं.

Meta बढ़ा रहा अपना AI इकोसिस्टम

Meta लगातार अपने प्लेटफॉर्म्स पर AI फीचर्स को बढ़ा रहा है. हाल ही में कंपनी ने “Write with Meta AI” नाम का फीचर टेस्ट किया है, जो Instagram पोस्ट्स के लिए मजेदार और चतुर कमेंट्स सजेस्ट करता है. इसके अलावा, Meta ने अपनी AI ऐप में ‘Vibes’ नाम का नया AI-जनरेटेड वीडियो फीड भी लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. Similarweb के मुताबिक, 17 अक्टूबर तक इस ऐप के डेली एक्टिव यूजर्स iOS और Android पर बढ़कर 27 लाख हो गए हैं, जो एक महीने पहले करीब 7.75 लाख थे.

यह भी पढ़ें: Instagram लेकर आया नया मैप फीचर, जानिए इसके फायदे और कैसे करेगा काम

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel