एलन मस्क का Grok AI चैटबॉट अपने कंटेंट बनाने के तरीके और यूजर डेटा के इस्तेमाल को लेकर कई बार चर्चा में रहा है. हाल ही में AI से बनी तस्वीरों और पर्सनलाइजेशन को लेकर उठी चिंताओं ने प्राइवेसी पर सबका ध्यान खींचा है. अगर आप भी ग्रोक यूज करते हैं और ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं, तो Grok अपने यूजर्स को यह तय करने का ऑप्शन देता है कि उनके X (पहले Twitter) के डेटा का इस्तेमाल पर्सनलाइजेशन के लिए कैसे हो. जो यूजर न्यूट्रल जवाब चाहते हैं या नहीं चाहते कि उनकी X एक्टिविटी जवाबों को प्रभावित करे, वे यह ऑप्शन सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है ये सेटिंग
आपको बता दें कि डिफॉल्ट रूप से Grok आपके X अकाउंट से जुड़े डेटा का इस्तेमाल अपने जवाबों को पर्सनल बनाने के लिए करता है. इसमें आपकी प्रोफाइल की डिटेल्स, अकाउंट सेटिंग्स, पसंद-नापसंद और आपके अकाउंट पर दिखने वाले पब्लिक पोस्ट शामिल होते हैं. हालांकि इसका मकसद बेहतर जवाब देना है, लेकिन प्राइवेसी या निष्पक्ष कंटेंट चाहने वाले यूजर्स अपने डेटा इस्तेमाल को सीमित कर सकते हैं.
Grok में डेटा कंट्रोल कहां मिलेगा?
Grok में अपने डेटा के इस्तेमाल को कंट्रोल करने के लिए आपको उसकी सेटिंग्स में जाना होगा. ब्राउजर पर Grok खोलें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. मेन्यू से Settings चुनें, फिर Data Controls सेक्शन में जाएं. यहां डेटा यूज, स्टोरेज और पर्सनलाइजेशन से जुड़े सभी ऑप्शन मिलते हैं.
X-आधारित पर्सनलाइजेशन कैसे बंद करें?
- Grok में Settings पर जाएं
- बाएं पैनल से Data Controls पर क्लिक करें
- Personalize Grok using X ऑप्शन ढूंढें
- इस स्विच को Off कर दें
इसके बाद Grok आपके X प्रोफाइल डेटा, अकाउंट जानकारी, लोकेशन, सेटिंग्स, पसंद और दिखने वाली पोस्ट्स का इस्तेमाल पर्सनलाइजेशन के लिए नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: ChatGPT, Grok और Gemini जैसे AI टूल्स से भूल कर भी न पूछें ये 5 बातें, वरना खुद को डाल देंगे मुश्किल में

