8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Grok को अपने डेटा और फोटो इस्तेमाल करने से कैसे रोकें? जान लीजिए सबसे आसान तरीका

Grok यूजर्स को यह कंट्रोल देता है कि X पर मौजूद उनका डेटा और फोटो पर्सनलाइज्ड जवाबों के लिए कैसे इस्तेमाल हों. आज हम आपको बताएंगे कि ये सेटिंग्स कहां मिलती हैं और X-बेस्ड पर्सनलाइजेशन को स्टेप-बाय-स्टेप कैसे बंद किया जा सकता है. आइए जानते हैं.

एलन मस्क का Grok AI चैटबॉट अपने कंटेंट बनाने के तरीके और यूजर डेटा के इस्तेमाल को लेकर कई बार चर्चा में रहा है. हाल ही में AI से बनी तस्वीरों और पर्सनलाइजेशन को लेकर उठी चिंताओं ने प्राइवेसी पर सबका ध्यान खींचा है. अगर आप भी ग्रोक यूज करते हैं और ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं, तो Grok अपने यूजर्स को यह तय करने का ऑप्शन देता है कि उनके X (पहले Twitter) के डेटा का इस्तेमाल पर्सनलाइजेशन के लिए कैसे हो. जो यूजर न्यूट्रल जवाब चाहते हैं या नहीं चाहते कि उनकी X एक्टिविटी जवाबों को प्रभावित करे, वे यह ऑप्शन सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है ये सेटिंग

आपको बता दें कि डिफॉल्ट रूप से Grok आपके X अकाउंट से जुड़े डेटा का इस्तेमाल अपने जवाबों को पर्सनल बनाने के लिए करता है. इसमें आपकी प्रोफाइल की डिटेल्स, अकाउंट सेटिंग्स, पसंद-नापसंद और आपके अकाउंट पर दिखने वाले पब्लिक पोस्ट शामिल होते हैं. हालांकि इसका मकसद बेहतर जवाब देना है, लेकिन प्राइवेसी या निष्पक्ष कंटेंट चाहने वाले यूजर्स अपने डेटा इस्तेमाल को सीमित कर सकते हैं.

Grok में डेटा कंट्रोल कहां मिलेगा?

Grok में अपने डेटा के इस्तेमाल को कंट्रोल करने के लिए आपको उसकी सेटिंग्स में जाना होगा. ब्राउजर पर Grok खोलें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. मेन्यू से Settings चुनें, फिर Data Controls सेक्शन में जाएं. यहां डेटा यूज, स्टोरेज और पर्सनलाइजेशन से जुड़े सभी ऑप्शन मिलते हैं.

X-आधारित पर्सनलाइजेशन कैसे बंद करें?

  • Grok में Settings पर जाएं
  • बाएं पैनल से Data Controls पर क्लिक करें
  • Personalize Grok using X ऑप्शन ढूंढें
  • इस स्विच को Off कर दें

इसके बाद Grok आपके X प्रोफाइल डेटा, अकाउंट जानकारी, लोकेशन, सेटिंग्स, पसंद और दिखने वाली पोस्ट्स का इस्तेमाल पर्सनलाइजेशन के लिए नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: ChatGPT, Grok और Gemini जैसे AI टूल्स से भूल कर भी न पूछें ये 5 बातें, वरना खुद को डाल देंगे मुश्किल में

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel