65 inch Smart TV Under Rs 42000: बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में मूवी देखने या गेम खेलने में अलग ही मजा आता है. बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड गेमिंग और मूवी एक्सपीरियंस को अलग ही लेवल पर ले जाते हैं. यही वजह है कि अब कई घरों में छोटी स्क्रीन की जगह बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी इस्तेमाल किए जा रहे हैं. हालांकि, बड़ी स्क्रीन वाले टीवी थोड़े महंगे आते हैं, जिससे ज्यादातर लोगों को खरीदने के लिए सोचना पड़ता है. लेकिन अगर आप भी अपने घर में बड़ी स्क्रीन के टीवी में मूवी का मजा लेना चाहते हैं, तो फिर आप सस्ते में ही 65 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं.
दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर Hisense के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप 42 हजार से कम में 65 इंच का बढ़िया स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस धमाकेदार डील के बारे में.
Hisense के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रहा डिस्काउंट
Amazon पर Hisense के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर 55% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद टीवी की कीमत 99,999 रुपये से कम होकर 44,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा, इस टीवी पर अमेजन Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 2500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 500 रुपये का कूपन दे रहा है. ऐसे में डिस्काउंट के बाद इस टीवी को आप 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

EMI ऑप्शन भी मिलेगा
आप अगर EMI पर इस टीवी को खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपको नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा. आप 2,182 महीने की EMI पर इस टीवी को खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Axis क्रेडिट कार्ड को EMI के सेलेक्ट करते हैं, तो आपको 2,750 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ 500 रुपये कूपन डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा, जिससे टीवी की कीमत घटकर 41,749 रुपये हो जाएगी.
टीवी में क्या मिलेंगे फीचर्स?
Hisense के इस स्मार्ट टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजोल्यूशन वाला Ultra HD QLED डिस्प्ले मिलेगा, जो क्रिस्टल क्लियर और डिटेल्ड पिक्चर क्वालिटी ऑफर करते हैं. डिस्प्ले का QLED पैनल मूवी से लेकर गेम तक के लिए बेहतर रंग और कॉन्ट्रास्ट ऑफर करता है. डिस्प्ले में AI 4K Upscaler फीचर मिलता है, जो लो-रेंज कंटेंट को 4K में बेहतर रूप में दिखाता है. इसके अलावा, Game Mode PLUS, AI Smooth Motion, HDR10+, Dolby Vision और HLG जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जिससे आपको बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.
यह टीवी VIDAA Smart TV OS पर काम करता है, जो Netflix, YouTube, Prime Video, JioHotstar, SonyLiv, Zee5, SunNXT और Apple TV जैसे प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है. साउंड के लिए Dolby Atmoss और मल्टीपल साउंड मोड सपोर्ट के साथ 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा. इसके अलावा, इसमें वॉइस कंट्रोल, स्क्रीन मिररिंग और बिल्ट इन Alexa फीचर्स मिलते हैं. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI, 2 USB, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, Ethernet (RJ45), Optical SPDIF और AV input जैसे फीचर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Amazon पर बेस्ट रेटिंग के साथ आते हैं ये 43 इंच के Smart TV, कीमत सिर्फ 16,999 से शुरू
यह भी पढ़ें: 43 से 65 इंच तक इन Smart TVs का रहा सालभर दबदबा, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर बन जाए मिनी थिएटर

