9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Lohri 2026 Wishes: ढोल दी थाप, आग दी लोह, इन प्यार भरे संदेशों के साथ अपनों को भेजें लोहड़ी की बधाई

Happy Lohri 2026 Wishes: आज लोहड़ी का पर्व है. ऐसे में इस खास मौके पर अपनों को भेजें प्यार भरे शुभकामना संदेश. साथ ही यहां सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए कुछ स्टेटस और इमेज भी दिए गए हैं.

Happy Lohri 2026 Wishes: आज 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है. इस पर्व को खास पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है. फसल की कटाई से जुड़े इस पर्व के खास मौके पर लोग रात में आग जलाकर उसकी परिक्रमा करते हैं. इस दौरान खूब ढोल-नगाड़े बजाए जाते हैं, लोग खुशी से नाचते-गाते हैं. ऐसे में इस खुशी भरे मौके पर अपनों को लोहड़ी की बधाई देनी तो बनती है. यहां हम आपके लिए कुछ लोहड़ी के लिए खास शुभकामना संदेश ले कर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं. साथ ही कुछ इमेज और स्टेटस भी, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.

लोहड़ी की शुभकमानाएं
लोहड़ी की शुभकमानाएं

खास पंजाबी स्टाइल में दें लोहड़ी की बधाई | Happy Lohri Wishes in Punjabi Style

  • सरसों दे खेत, आग दी लपट,

भंगड़े दी ताल ते खुशियों दी झलक,

तवानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई!

  • पंजाब दा भंगड़ा, ढोल दी तान,

मक्खन-मलाई, सरसों दी शान,

पंजाबी तड़का, दाल दी खुशबू आई,

खुशियों दी आग च जले हर परछाईं.

हैप्पी लोहड़ी.

  • गुड़-रेवड़ी दी मिठास, यारां दा प्यार,

खुशियां नाल सजे हर त्योहार,

हैप्पी लोहड़ी जी!

लोहड़ी की शुभकमानाएं
लोहड़ी की शुभकमानाएं
  • आग दे गेड़े, भंगड़ा धमाल,

लोहड़ी लाए जीवन विच खुशहाल,

तवानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई!

  • ढोलक दी थाप, आग दी आंच,

लोहड़ी लाए खुशियां हर एक सांच,

तवानू लोहड़ी दी दिलों वधाई!

  • रौनक दी महक, यारां दी बात,

लोहड़ी नाल चमके हर इक रात,

तवानू लोहड़ी दी वधाई!

हैप्पी लोहड़ी
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी की प्यार भरी शुभकामनाएं | Happy Lohri Wishes in Hindi

  • लोहड़ी की आग में आपके सारे दुख जल जाएं,

खुशियों की रोशनी से जीवन आपका हमेशा जगमगाएं,

आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • तिल-गुड़ की मिठास,

हो हमेशा अपनों का साथ,

हर पर्व लाए खुशियों की सौगात,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.

लोहड़ी की हार्दिक बधाई
लोहड़ी की हार्दिक बधाई
  • आग की लपटों संग दूर हों गम सारे,

नई उमंग, नई खुशियां आए जीवन में ढेर सारे.

हैप्पी लोहड़ी.

  • लोहड़ी का पर्व लाए सुख-समृद्धि अपार,

खेतों में लहराए खुशहाली की बहार,

लोहड़ी की ढेरों बधाइयां.

  • इस लोहड़ी पर दुआ है हमारी,

खुशहाल रहे जिंदगी तुम्हारी.

Happy Lohri.

  • नई फसल की खुशबू,

आग की गरमाहट,

लोहड़ी लाए जीवन में तरक्की और राहत,

लोहड़ी की शुभकामनाएं.

  • लोहड़ी की आग में जल जाये पुराने गम,

नई उम्मीदों से रोशन हो हर कदम.

लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं.

हैप्पी लोहड़ी
हैप्पी लोहड़ी
  • इस लोहड़ी पर जीवन में आए उजाला,

हर दिन हो खुशियों से भरने वाला,

लोहड़ी की शुभकामनाएं.

हैप्पी लोहड़ी व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टेटस | Happy Lohri WhatsApp, Facebook and Instagram Status in Hindi

  • सर्दी की रात में जली उम्मीदों की आग, खुशनुमा बीते लोहड़ी हर साल, हैप्पी लोहड़ी.
  • गुड़-रेवड़ी की मिठास जैसी हो जिंदगी, हैप्पी लोहड़ी.
  • नई फसल की खुशी और नई उम्मीदों का नाम है लोहड़ी. हैप्पी लोहड़ी.
हैप्पी लोहड़ी
हैप्पी लोहड़ी
  • इस लोहड़ी पर जीवन में आए उजाला, हर दिन हो खुशियों से भरने वाला. लोहड़ी की शुभकामनाएं.
  • नई फसल की खुशबू, आग की गरमाहट, लोहड़ी लाए जीवन में तरक्की और राहत. लोहड़ी की शुभकामनाएं.
  • इस लोहड़ी पर दुआ है हमारी, खुशहाल रहे जिंदगी तुम्हारी. Happy Lohri.

यह भी पढ़ें:  Simple Mehndi Design for Lohri: लोहड़ी पर सजाएं अपने हाथ इन आसान और खूबसूरत एआई मेहंदी डिजाइन्स से

यह भी पढ़ें:  Lohri Special Chura Designs: ये लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन आपके लोहड़ी लुक को बनाएंगे अट्रैक्टिव, जरूर करें ट्राई

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel