21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Gemini से बन रही तस्वीरों में बदल जा रहा आपका चेहरा? Prompts देते समय न करें ये 5 गलतियां

Google Gemini: अगर आप भी नैनो बनाना का इस्तेमाल करके अलग-अलग फोटो बना रही हैं, लेकिन जनरेट हुई फोटो में आपका चेहरा बदल जा रहा तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपकी फोटो सही नहीं बन पाती.

आज कल लोगों पर Google Gemini की मदद से मनचाहा फोटो बनाने का भूत सवार है. Gemini के Nano Banana टूल की मदद से अलग-अलग साड़ियों में अपनी फोटो बना कर शेयर कर रहे हैं. ChatGPT Ghibli इमेज ट्रेंड के बाद अब लोग अपनी फोटो दिखाने का नया स्टाइल अपना रहे हैं. ये ट्रेंड अब सिर्फ लाल-पिली साड़ियों तक ही सिमित नहीं रहा. कई लोग अब नवरात्री और गरबा लुक भी ट्राई कर रहे हैं.

लेकिन कुछ लोगों को शिकायत है कि इस AI ट्रेंड में उनका चेहरा सही से नहीं दिख रहा, यानी फोटो में चेहरा धुंधला या बदला हुआ नजर आ रहा है. इसका कारण अक्सर गलत प्रॉम्प्ट देना होता है. इसलिए जब भी प्रॉम्प्ट आप दें तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं उन बातों को…

Prompts देते समय इन 5 बातों का रखे ध्यान

प्रॉम्प्ट देते समय ध्यान रखें कि चेहरे की शेप और फीचर्स वैसी की वैसी ही रहें. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें जिससे चेहरा ज्यादा बदल न जाए.

Google Nano Banana में लोग अपने फेस का पोर्ट्रेट बनाने के लिए अक्सर ग्रुप फोटो या लो क्वालिटी वाली तस्वीरों का यूज कर रहे हैं. इससे फोटो क्लियर नहीं आता. इसलिए हमेशा साफ-सुथरी और हाई क्वालिटी वाली फोटो ही अपलोड करें, ताकि चेहरे की डिटेल्स सही-सही दिखें.

Google Gemini Durga Puja Image
Google gemini durga puja image

अगर आपका प्रॉम्प्ट क्लियर नहीं होगा तो फोटो वैसी नहीं बनेगी जैसी आप चाहते हैं. इसलिए सिर्फ “बॉलीवुड एक्टर/एक्ट्रेस जैसा दिखाओ” लिखने से बचें. इसके बजाय साड़ी का रंग, कपड़े का मैटेरियल, लाइटिंग का स्टाइल और बैकग्राउंड का कलर जरूर बताएं. ऐसा करने से इमेज का काफी क्लियर आएगी.

एडिट की गई इमेज का बैकग्राउंड का खास ध्यान रखें. बॉलीवुड स्टाइल वाली या नवरात्री लुक वाली इमेज में हमेशा बैकग्राउंड क्लियर होना चाहिए.

Google Gemini Durga Puja Dance
Google gemini durga puja dance

कई लोग बढ़िया फोटो जनरेट हो इसके लिए एक साथ ढेर सारे प्रॉम्प्ट दे देते हैं. ऐसा करने से AI कंफ्यूज हो सकता है. इसलिए लंबा-लंबा लिखने की बजाय बस 3-4 साफ और सटीक लाइन में प्रॉम्प्ट दें.

यह भी पढ़ें: Gemini Navratri AI image: सिर्फ लाल-पीली साड़ी ही क्यों? इस नवरात्रि AI से बनाइए धांसू घाघरा-चोली पोर्ट्रेट्स

यह भी पढ़ें: Gemini AI Nano Banana Garba Look: नवरात्रि पर गरबा लुक वाली इमेज बनाने के लिए ट्राई करें ये Prompts

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel