आज कल लोगों पर Google Gemini की मदद से मनचाहा फोटो बनाने का भूत सवार है. Gemini के Nano Banana टूल की मदद से अलग-अलग साड़ियों में अपनी फोटो बना कर शेयर कर रहे हैं. ChatGPT Ghibli इमेज ट्रेंड के बाद अब लोग अपनी फोटो दिखाने का नया स्टाइल अपना रहे हैं. ये ट्रेंड अब सिर्फ लाल-पिली साड़ियों तक ही सिमित नहीं रहा. कई लोग अब नवरात्री और गरबा लुक भी ट्राई कर रहे हैं.
लेकिन कुछ लोगों को शिकायत है कि इस AI ट्रेंड में उनका चेहरा सही से नहीं दिख रहा, यानी फोटो में चेहरा धुंधला या बदला हुआ नजर आ रहा है. इसका कारण अक्सर गलत प्रॉम्प्ट देना होता है. इसलिए जब भी प्रॉम्प्ट आप दें तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं उन बातों को…
Prompts देते समय इन 5 बातों का रखे ध्यान
प्रॉम्प्ट देते समय ध्यान रखें कि चेहरे की शेप और फीचर्स वैसी की वैसी ही रहें. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें जिससे चेहरा ज्यादा बदल न जाए.
Google Nano Banana में लोग अपने फेस का पोर्ट्रेट बनाने के लिए अक्सर ग्रुप फोटो या लो क्वालिटी वाली तस्वीरों का यूज कर रहे हैं. इससे फोटो क्लियर नहीं आता. इसलिए हमेशा साफ-सुथरी और हाई क्वालिटी वाली फोटो ही अपलोड करें, ताकि चेहरे की डिटेल्स सही-सही दिखें.

अगर आपका प्रॉम्प्ट क्लियर नहीं होगा तो फोटो वैसी नहीं बनेगी जैसी आप चाहते हैं. इसलिए सिर्फ “बॉलीवुड एक्टर/एक्ट्रेस जैसा दिखाओ” लिखने से बचें. इसके बजाय साड़ी का रंग, कपड़े का मैटेरियल, लाइटिंग का स्टाइल और बैकग्राउंड का कलर जरूर बताएं. ऐसा करने से इमेज का काफी क्लियर आएगी.
एडिट की गई इमेज का बैकग्राउंड का खास ध्यान रखें. बॉलीवुड स्टाइल वाली या नवरात्री लुक वाली इमेज में हमेशा बैकग्राउंड क्लियर होना चाहिए.

कई लोग बढ़िया फोटो जनरेट हो इसके लिए एक साथ ढेर सारे प्रॉम्प्ट दे देते हैं. ऐसा करने से AI कंफ्यूज हो सकता है. इसलिए लंबा-लंबा लिखने की बजाय बस 3-4 साफ और सटीक लाइन में प्रॉम्प्ट दें.
यह भी पढ़ें: Gemini Navratri AI image: सिर्फ लाल-पीली साड़ी ही क्यों? इस नवरात्रि AI से बनाइए धांसू घाघरा-चोली पोर्ट्रेट्स
यह भी पढ़ें: Gemini AI Nano Banana Garba Look: नवरात्रि पर गरबा लुक वाली इमेज बनाने के लिए ट्राई करें ये Prompts

