21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महीनों से बंद गीजर को डायरेक्ट ऑन करने से बचें, सर्दियों में चालू करने से पहले करें ये जरूरी Safety Check

geyser safety tips: सर्दियों में महीनों से बंद geyser को सीधे ऑन करना खतरनाक हो सकता है. जानें कौन से safety checks आपको short-circuit और blast से बचा सकते हैं

सर्दियां शुरू होते ही लोग अपने पुराने, महीनों से बंद पड़े गीजर को तुरंत ऑन कर देते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो यह आदत बड़ा हादसा (geyser safety tips) करा सकती है. लंबे समय तक बंद रहे गीजर में वायरिंग, हीटिंग एलिमेंट और वाल्व खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे शॉर्ट-सर्किट, इलेक्ट्रिक-शॉक या ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो सकती हैं.

1. Switch और Wiring को पहले करें चेक

Geyser चालू करने से पहले उसके switch-board, wiring और plug-point को ध्यान से देखें.

– ढीले कनेक्शन short-circuit का बड़ा कारण बनते हैं

– घिसी हुई wiring geyser को अचानक overheat कर सकती है

– Heating-element खराब होने पर geyser blast का risk बढ़ जाता है

सुरक्षा के लिए एक बार electrician से basic inspection कराना बेहतर माना जाता है.

2. Leakage और Pipe Condition जरूर देखें

Geyser के चारों तरफ लगे inlet-outlet pipes और joints में leakage की जांच करें

– पानी रिसने पर बिजली के संपर्क में आने से serious accident हो सकता है

– पुराने या जंग लगे पाइप geyser pressure बढ़ाकर खतरा पैदा कर सकते हैं

साथ ही geyser में लगा safety-valve और thermostat सही काम कर रहा है या नहीं, यह भी verify करें.

3. Safety-Valve और Thermostat को नजरअंदाज न करें

Geyser का safety-valve pressure को regulate करता है और thermostat overheating रोकता है. अगर दोनों में किसी भी तरह की खराबी हो, तो geyser blast का सीधा खतरा बन जाता है. ऐसे में इनके खराब होने पर तुरंत replacement करवाना जरूरी है.

4. Final Safety-Test जरूर करें

सभी checks के बाद geyser को कुछ मिनट के लिए चालू कर test करें.

– कोई unusual आवाज तो नहीं?

– Unit के नीचे पानी रिस तो नहीं रहा?

– Tap खोलने पर heater shock तो नहीं दे रहा?

अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखे, तो geyser regular use में न लाएं और पहले repair कराएं.

5. ये छोटी सावधानियां बचा सकती हैं बड़ा हादसा (geyser safety tips)

सर्दियों में geyser का heavy-use शुरू होने से पहले इन basic checks को routine बना लें. इससे न केवल आपकी safety सुरक्षित रहती है, बल्कि geyser की life भी कई साल बढ़ जाती है.

पानी गर्म करने में पुराना गीजर ले रहा ज्यादा वक्त, तो नया लेने से पहले आजमाएं ये 6 टिप्स, तुरंत बढ़ेगी हीटिंग स्पीड

सर्दी में AC को छुट्टी देने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना होगा हजारों का नुकसान

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel