16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ी स्क्रीन पर बड़ी बचत, 65 इंच Smart TV पर पाएं 67% तक की छूट, सस्ते में घर को बनाएं थिएटर

65 inch Smart TV: अगर आपको अपने घर के हॉल के लिए 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी लेना है, तो फिर यहां आपके लिए हम कुछ बढ़िया और सस्ता ऑप्शंस लेकर आए हैं, जिससे आप अपने घर पर सस्ते में बड़ी स्क्रीन वाली टीवी पर मूवीज से लेकर स्पोर्ट्स और गेमिंग का मजा ले सकते हैं.

65 inch Smart TV: आजकल हर कोई अपने घर को मिनी थियेटर बनाने के लिए बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लगा रहा है. ऐसे में 65-75 इंच का स्मार्ट टीवी आज सिर्फ एक टीवी नहीं, बल्कि घर का एंटरटेनमेंट पावरहाउस बन चुका है. बड़ी स्क्रीन, सिनेमैटिक पिक्चर क्वालिटी और दीवार थर्राने वाली साउंड घर के हॉल को मिनी थियेटर में बदल देती है. ऐसे में अगर आप भी अपने बड़े से लिविंग रूम में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लगाना चाहते हैं, तो फिर 65 इंच का स्मार्ट टीवी आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. आज हम आपको कुछ 65 इंच के स्मार्ट टीवी के ऑप्शंस बताएंगे, जो आपके लिविंग रूम के लिए फिट बैठेंगे और आपके बजट में भी.

VW 65 inch Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

VW Pro Series के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर Amazon 56% तक का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप इस टीवी को 79,999 रुपये की जगह सिर्फ 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी पर अमेजन कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ऑफर भी दे रहा है, जिससे आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. VW का 65-इंच 4K QLED TV एक शानदार 10-बिट पैनल के साथ आता है, जो HDR10 और फुल-एरे लोकल डिमिंग को सपोर्ट करता है. इससे ब्लैक्स और भी गहरे दिखते हैं और पिक्चर क्वालिटी बेहद रियलिस्टिक नजर आती है. इसमें बिल्ट-इन Google TV मौजूद है, जिससे आप आसानी से OTT प्लेटफॉर्म्स एक्सेस कर सकते हैं. हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल और वायरलेस कास्टिंग जैसे फीचर्स इसे और भी आसान बनाते हैं. इसमें आपको दमदार साउंड आउटपुट मिलेगा. यह टीवी 48W के 2.1 चैनल सिस्टम के साथ आता है, जिसमें सबवूफर भी शामिल है, जिससे आपको रिच, डीप और थिएटर जैसा ऑडियो मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट (eARC सपोर्ट के साथ), ड्यूल-बैंड Wi-Fi और एक स्लिम, बेजल-लेस डिजाइन मिलता है, जो किसी भी मॉडर्न लिविंग रूम की शान को बढ़ा देता है.

Image 176
Vw 65 inch स्मार्ट टीवी की कीमत

TCL 65 inch 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

TCL के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर अमेजन 67% तक का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इस टीवी की कीमत 1,65,990 रुपये से घटकर 54,900 रुपये हो गई है. इस टीवी पर अमेजन कुछ चुनिंदा बैक कार्ड पर 3000 रुपये तक का एक्स्ट्रा बैक डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. TCL का 65-इंच 4K Ultra HD Smart QLED Google TV शार्प 4K विज़ुअल्स ऑफर करता है, जिसमें Dolby Vision, HDR10+ और स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, जो शानदार स्पोर्ट्स और गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें साउंड क्वालिटी भी कमाल की है. इसमें लगे Onkyo के 35W पावरफुल स्पीकर्स दमदार और क्लियर ऑडियो देते हैं. स्मार्ट फीचर्स कि बात करें, तो इसमें Google TV मिलता है, जिससे स्ट्रीमिंग और ऐप्स ब्राउजिंग बेहद आसान हो जाती है, और अच्छा-खासा स्टोरेज भी मिलता है. यह टीवी हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल सपोर्ट करता है और HDMI, USB और Wi-Fi जैसी आसान कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है. इसका मॉडर्न स्लिम डिजाइन बड़े लिविंग रूम में प्रीमियम लुक देता है.

Image 177
Tcl 65 inch स्मार्ट टीवी की कीमत

Samsung 65 inch Crystal 4K Vista Pro Ultra HD Smart LED TV 

Samsung के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर अमेजन 35% तक की छूट दे रहा है, जिससे आप इस टीवी को 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Samsung का 65-इंच Crystal 4K Vista Pro TV एक बड़े UHD पैनल के साथ आता है, जो शार्प कलर्स, क्लियर कॉन्ट्रास्ट और स्मूद 50Hz प्लेबैक ऑफर करता है. यह टीवी HDR10+ सपोर्ट करता है और इसका स्लिम, मॉडर्न डिजाइन आपके लिविंग रूम के लुक और फील को अपग्रेड कर देगा. Samsung का Crystal Processor 4K रोजमर्रा के कंटेंट को अपस्केल कर और भी ज्यादा क्लियर और डिटेल्ड बना देता है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.2 और स्मार्ट फीचर्स में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, ऐप एक्सेस और मोबाइल मिररिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Image 179
Samsung 65 inch स्मार्ट टीवी की कीमत

LG 65 inch UA82 Series 4K Ultra HD Smart webOS LED TV

LG के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर अमेजन 41% तक की छूट दे रहा है, जिससे आप इस टीवी को 62,990 रुपये में खरीद सकते हैं. LG का 65-इंच UA82 Series 4K Ultra HD Smart webOS LED TV एक बड़ी और बेहद डिटेल्ड स्क्रीन और रेस्पॉन्सिव α7 AI 4K प्रोसेसर के साथ आता है. HDR10 सपोर्ट के साथ इसके कलर्स बेहद रियलिस्टिक लगते हैं और डार्क सीन में गहरा, असली कॉन्ट्रास्ट देखने को मिलता है. साउंड की बात करें, तो इसमें मौजूद 20W Dolby Atmos आउटपुट आपको मूवीज, स्पोर्ट्स और वेब सीरीज के लिए क्लियर, दमदार और थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस देगा. इसमें स्मूद webOS इंटरफेस, इनबिल्ट वॉयस कंट्रोल और गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड जैसे ऑप्शंस मिलते हैं, जो इसे और भी स्मार्ट बनाते हैं. आप HDMI, USB, Wi-Fi या Bluetooth से कनेक्ट कर आसानी से ऐप्स और OTT प्लेटफॉर्म्स देखने का भी मजा उठा सकते हैं.

Image 178
Lg 65 inch स्मार्ट टीवी की कीमत

यह भी पढ़ें: Smart TV की स्क्रीन को कैसे साफ करें? जान लें आसान और सेफ तरीका वरना हो जाएगा नुकसान

यह भी पढ़ें: 27 हजार से भी कम में खरीदें 55 इंच Smart TV, बड़ी स्क्रीन और दमदार साउंड के साथ घर बन जाएगा थियेटर

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel