31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता कीबोर्ड में ‘F’ और ‘J’ बटन पर लकीरें क्यों होती हैं? जानेगा तो कहलाएगा प्रो

FJ Keyboard Bumps: कीबोर्ड में F और J बटन पर उभरी हुई रेखाएं यूं ही नहीं बनी होतीं. जानिए क्यों होती हैं ये लकीरें और कैसे करती हैं टाइपिंग में मदद, हिंदी में.

Audio Book

ऑडियो सुनें

FJ Keyboard Bumps: क्या आपने कभी कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड पर टाइप करते समय यह महसूस किया है कि ‘F’ और ‘J’ बटन पर हल्की सी उभरी हुई लकीर होती है? यह डिजाइन की कोई गलती नहीं, बल्कि एक सोच-समझकर दी गई तकनीकी सुविधा है, जिसे टच टाइपिंग को बेहतर और तेज बनाने के लिए तैयार किया गया है.

ये दो बटन क्यों होते हैं अलग? | Why FJ Keyboard Bumps

कीबोर्ड की इस खास डिजाइन का मकसद टाइपिंग के दौरान उंगलियों को सही स्थिति में रखने में मदद करना है. टच टाइपिंग यानी बिना स्क्रीन देखे टाइप करने की तकनीक में, ‘F’ और ‘J’ बटन होम पोजिशन माने जाते हैं, जहां दोनों हाथों की इंडेक्स फिंगर यानी तर्जनी रखी जाती है.

इन बटनों पर उभरी हुई रेखाएं उंगलियों को यह संकेत देती हैं कि आपकी उंगलियां सही स्थान पर हैं, ताकि आप बिना देखे सहजता से टाइप कर सकें.

टच टाइपिंग के लिए जरूरी है यह डिजाइन | FJ Keyboard Bumps Reason Importance

टाइपिंग इंस्टीट्यूट्स या प्रोफेशनल ट्रेनिंग में सिखाई जाने वाली टच टाइपिंग में उंगलियों की तय पोजिशन होती है:

बायां हाथ: A, S, D, F

दायां हाथ: J, K, L, ;

‘F’ और ‘J’ की यह बनावट नए यूजर्स को भी जल्दी सीखने में मदद करती है कि उनकी उंगलियां कहां होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता फैक्ट्री की छत पर गोल-गोल घूमती इस चीज का राज! जानिए क्यों जरूरी है इसका होना

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कितने साल तक चलता है स्मार्ट टीवी? जानिए इसकी लाइफ और मेंटेनेंस टिप्स

यूनिवर्सल मानक बन चुकी हैं ये रेखाएं | FJ Keyboard Bumps Significance

अब यह डिजाइन केवल अंग्रेजी कीबोर्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर के ज्यादातर कीबोर्ड – लैपटॉप, डेस्कटॉप और यहां तक कि कुछ स्मार्ट कीबोर्ड – में ये रेखाएं एक मानक फीचर बन चुकी हैं.

दृष्टिबाधित उपयोगकर्ताओं के लिए भी मददगार | FJ Keyboard Bumps Usage

इन उभरी रेखाओं से दृष्टिबाधित यूजर भी कीबोर्ड की पोजिशन का आसानी से अनुमान लगा सकते हैं. इससे यह डिजाइन समानता और समावेशिता(accessibility) का भी प्रतीक बन गया है.

छोटी सी डिटेल बनाती है आपका काम आसान | FJ Keyboard Bumps Makes Typing Easy

‘F’ और ‘J’ बटन पर बनी ये लकीरें कोई संयोग नहीं, बल्कि तकनीकी सूझबूझ और वर्षों के अनुभव का नतीजा हैं. अगली बार जब आप कीबोर्ड पर टाइप करें, तो ध्यान दीजिए कि कैसे ये छोटी सी डिटेल आपका काम आसान बनाती है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel