10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Swiggy और Magicpin बने त्योहारों के स्वाद का नया ठिकाना; मिठाई, बिरयानी और लावा केक की सबसे ज्यादा डिमांड

दीपावाली और नवरात्रि में ऑनलाइन फूड डिलिवरी (online food delivery) प्लेटफॉर्म्स Swiggy और Magicpin ने रिकॉर्ड ऑर्डर्स दर्ज किये. जानिए किन शहरों में रही सबसे ज्यादा डिमांड

Online Food Delivery: भारत में दिवाली और नवरात्रि जैसे त्योहारों का मौसम सिर्फ रोशनी और मिठाइयों तक सीमित नहीं रहा, अब इसमें शामिल हो गया है फूड डिलिवरी का स्वाद! देशभर में ऑनलाइन खाना मंगाने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्विगी (Swiggy) और मैजिकपिन (Magicpin) जैसे प्लेटफॉर्म्स ने इस त्योहारों के मौसम में अपने ऑर्डर्स में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है.

मैजिकपिन पर ऑर्डर्स हुए दोगुने (Online Food Delivery)

भारत के तीसरे सबसे बड़े फूड डिलिवरी मंच मैजिकपिन के सीईओ और सह-संस्थापक अंशु शर्मा ने बताया कि दिवाली नजदीक आते ही प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा- हमें उम्मीद है कि इस साल खाने-पीने के सामान के ऑर्डर्स पिछले साल की तुलना में दो गुना होंगे. नवरात्रि के दौरान शाकाहारी भोजन और थाली ऑर्डर्स में लगभग 40% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मैजिकपिन ने यह भी बताया कि पार्टी और थोक ऑर्डर्स में 2.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है, जो अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक जारी रही.

स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर करने वाले शहर

स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर सिद्धार्थ भाकू के अनुसार, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में लोगों ने सबसे ज्यादा ऑनलाइन फूड ऑर्डर किये. इसके साथ ही सूरत, वडोदरा और तिरुवनंतपुरम जैसे उभरते शहरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. त्योहारों में मिठाई, चॉकलेट, और लावा केक जैसे डेजर्ट्स की मांग सबसे ज्यादा रही. वहीं कोलकाता में बिरयानी हमेशा की तरह लोगों की पहली पसंद बनी रही.

Online Food Delivery: भारत में त्योहार का मतलब स्वाद और सुविधा

फूड डिलिवरी के बढ़ते ट्रेंड से साफ है कि अब भारत में त्योहार मनाने का मतलब सिर्फ परिवार और पूजा नहीं, बल्कि स्वादिष्ट भोजन का सामूहिक आनंद भी है. स्विगी और मैजिकपिन जैसे प्लेटफॉर्म्स ने लोगों के जश्न को और आसान बना दिया है- बस एक क्लिक में घर पहुंच रहा है त्योहारों का स्वाद!

दिवाली में खुशियां, बजट में गिफ्ट्स: किचन अप्लायंसेज से लेकर गैजेट्स तक शानदार आइडियाज

Galaxy M17 से लेकर iQOO Neo 10 तक, Amazon GIF Sale खत्म होने से पहले लपक लें इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel