23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया स्मार्टफोन ले लिया और अब तक ये 5 सेटिंग्स ऑन नहीं कीं? तीसरी वाली से तो दूर बैठे फोन को कर सकते हैं लॉक

Android Settings: नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेने के बाद कई जरूरी सेटिंग्स डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहती हैं. आज हम आपको ऐसी जरूरी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फोन सेटअप या रीसेट के तुरंत बाद ऑन करना चाहिए, ताकि आपका फोन ज्यादा स्मार्ट, सेफ और इस्तेमाल में आसान बन सके.

Android Settings: अगर आपने हाल ही में नया स्मार्टफोन खरीदा है और उसे सेट कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. कई बार नए फोन का उत्साह इतना होता है कि कुछ जरूरी फीचर्स नजरअंदाज हो जाते हैं, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल को और आसान बना सकते हैं. Android के कई काम के टूल डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं होते, इसलिए यूजर्स को पता ही नहीं चलता कि उनका फोन और क्या-क्या कर सकता है.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी Android सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फोन नया लेते ही या रीसेट करने के बाद तुरंत ऑन कर लेना चाहिए. आइए जानते हैं.

नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History)

Android का एक कम जाना-पहचाना लेकिन बेहद काम का फीचर है नोटिफिकेशन हिस्ट्री. यह कई सालों से मौजूद है, फिर भी ज्यादातर फोन में यह बंद रहता है. इसे ऑन करने के बाद आप उन नोटिफिकेशन्स को भी देख सकते हैं जो गलती से हट गए हों. जब कोई जरूरी मैसेज या अलर्ट पढ़ने से पहले गायब हो जाए, तो यह फीचर बहुत काम आता है.

फाइंड हब (Find Hub)

Google का Find Hub (जिसे पहले Find My Device कहा जाता था) हर फोन में अपने-आप चालू नहीं होता, लेकिन यह आपके फोन की सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी फीचर है. इसे ऑन करने के बाद अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो आप उसे दूर से ढूंढ सकते हैं, लॉक कर सकते हैं या सारा डेटा मिटा सकते हैं. इतना ही नहीं, इससे ईयरबड्स और ट्रैकर्स को भी ट्रैक किया जा सकता है.

थेफ्ट डिटेक्शन (Theft Detection)

अब Android में बेहतर थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर्स मिलते हैं, जो फोन गलत हाथों में चले जाने पर भी आपके डेटा को सेफ रखते हैं. अगर अचानक नेटवर्क कनेक्शन कट जाए या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो फोन अपने-आप लॉक हो सकता है. रिमोट लॉक का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आपकी पर्सनल डिटेल्स सेफ रहती है.

बेडटाइम मोड (Bedtime Mode)

रात में बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन नींद खराब कर देती हैं और देर तक फोन देखने की आदत भी बढ़ाती हैं. बेडटाइम मोड इन परेशानियों को कम करता है, क्योंकि यह नोटिफिकेशन साइलेंट कर देता है, स्क्रीन की ब्राइटनेस घटाता है और डिस्प्ले को ग्रे-स्केल में बदल देता है. जरूरत के खास अलर्ट आप चाहें तो चालू रख सकते हैं. यह बिना पूरी तरह फोन से कटे, बेहतर नींद और हेल्दी मोबाइल आदतें बनाने का आसान तरीका है.

जीबोर्ड क्लिपबोर्ड (Gboard Clipboard)  

जो लोग Gboard का यूज करते हैं, उनके लिए इसमें मौजूद इनबिल्ट क्लिपबोर्ड फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. इससे आप कॉपी किया गया टेक्स्ट या इमेज सेव करके बाद में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं, और कुछ समय बाद संवेदनशील जानकारी अपने आप हट भी जाती है.

यह भी पढ़ें: चार्जिंग के अलावा फोन का USB-C पोर्ट कर सकता है ये 5 चौंकाने वाले काम, जिन्हें 99% लोग अभी भी नहीं जानते

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel