
Elon Musk Starlink : भारत में इंटरनेट डेटा प्रोवाइडर्स में अभी जियो और एयरटेल का ही बोलबाला है. एक तरह से कहें तो टेलीकॉम सेक्टर में इन दोनों देसी कंपनियों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है.

अब एक ऐसे कारोबारी की एंट्री होने वाली है, जो इस कंपीटीशन को आगे के लेवल पर ले जाने का दमखम रखता है. दरअसल, दोनों जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए एलन मस्क एंट्री करने वाले हैं.

जी हां, दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क अपनी स्टारलिंक कंपनी की भारत में एंट्री से मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे -

खबर यह है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में कारोबार का लाइसेंस मिलने वाला है. लाइसेंस मिलने के बाद स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट और डेटा कम्युनिकेशन सर्विसेज की शुरुआत करेगी.

स्टारलिंक विश्वभर के 60 देशों में अपनी सर्विस दे रही है. भारत की बात करें तो अभी तक जियो और एयरटेल के पास ही सैटेलाइट और डेटा कम्युनिकेशन का लाइसेंस है. इसमें जियो की सैटकॉम के साथ एयरटेल की वनवेब शामिल है.

अब यह लाइसेंस जियो और एयरटेल के अलावा एलन मस्क की स्टारलिंक को भी मिलने जा रहा है. बता दें कि भारत में आने की यह मस्क की दूसरी कोशिश है. पिछले साल मस्क को भारत में लाइसेंस नहीं मिल पाया था. लेकिन इस बार स्थिति अलग है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी की जियो ने भी अपने स्पेस फाइबर को लॉन्च किया है. अब मस्क की कंपनी की एंट्री हो रही है. ऐसे में दोनों आमने-सामने होंगे और इस लड़ाई में फायदा तो ग्राहकों का ही होगा.