31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल अरेस्ट का नया जाल! इंदौर में महिला से 96 लाख की ठगी, आप रहें सतर्क

Digital Arrest: अगर कोई आपको फोन पर झांसा देने की कोशिश करे, तो घबराएं नहीं, बल्कि साइबर पुलिस या लोकल थाने में तुरंत शिकायत करें. आपकी सतर्कता ही आपको ठगों के जाल से बचा सकती है.

Digital Arrest: देश भर में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को फंसा रहे हैं. हाल ही में एक रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर के साथ 96 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने खुद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई के अधिकारी बताकर उन्हें डराया और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी.

कैसे हुई ठगी?

ठगों ने महिला को फोन कर कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ गया है. उन्होंने महिला को भरोसे में लेने के लिए फर्जी अधिकारी बनकर बातचीत की. फिर उसे डिजिटल अरेस्ट (फोन कॉल पर नजरबंद) कर लिया और लगातार तीन दिनों तक डराते रहे. डर के मारे महिला ने एफडी तुड़वाकर 96 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिये.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इंदौर में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला से 46 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है. ठगों ने उन्हें सीबीआई अधिकारी बनकर फोन किया और 5 दिनों तक डरा-धमकाकर पैसे ऐंठ लिए.

कैसे बचें ठगों से?

कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर पैसे ट्रांसफर करने को नहीं कहती.अगर कोई खुद को अधिकारी बताकर पैसे मांग रहा है, तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें.
अपने बैंक अकाउंट और पर्सनल डिटेल किसी से भी शेयर न करें.

डर के मारे जल्दी में कोई फैसला न लें, पहले किसी जानकार से सलाह लें.अगर कोई आपको इस तरह का फोन करे, तो घबराएं नहीं, बल्कि साइबर पुलिस या लोकल थाने में तुरंत शिकायत करें. आपकी सतर्कता ही आपको ठगों के जाल से बचा सकती है.

फोन में यह अजीब निशान दिखा? समझ लें रिकॉर्ड हो रही है आपकी स्क्रीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें