अगर आप बढ़िया कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके पास है 26 हजार के स्मार्टफोन को सिर्फ 6 हजार में खरीदने का बेहतरीन मौका. जी हां, आप 26 हजार रुपये बजट वाले Motorola Edge 50 Fusion 5G को सिर्फ 6 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. यानी कि पूरे 20 हजार का डिस्काउंट. Flipkart पर मोटोरोला के इस मॉडल पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है डील और कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा.
भारत में इस दिन एंट्री मारेगा Motorola का नया फ्लिप स्मार्टफोन, फीचर्स से लेकर कीमत तक हो गए लीक
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा भारी भरकम एक्सचेंज ऑफर
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Motorola Edge 50 Fusion के 8GB+128GB वाले वेरिएंट पर 26% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे 50 Fusion की कीमत 25,999 रुपये से घटकर 18,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट Edge 50 Fusion पर एक्सचेंज ऑफर दे रहा है वो भी 11,650 रुपये का. जिससे Edge 50 Fusion की कीमत सिर्फ 7349 रुपये हो जाएगी. यानी कि एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर Edge 50 Fusion खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 7,349 रुपये ही देने पड़ेंगे. लेकिन ध्यान रहे एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.
इसके अलावा, Edge 50 Fusion को खरीदते वक्त अगर आप Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट तुरंत मिलेगा. जिससे आप इस मॉडल को 6,349 रुपये में खरीद सकेंगे.
Motorola Edge 50 Fusion फीचर्स
डिस्प्ले: 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ Edge 50 Fusion में 6.7 इंच Curved pOLED डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरा: Edge 50 Fusion के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-700C का प्राइमरी सेंसर और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: Edge 50 Fusion में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 2 SoC का दमदार प्रोसेसर है, जो Android 14 OS पर काम करता है.
रैम और स्टोरेज: इस मॉडल में दो वेरिएंट हैं. पहला 8GB+128GB और दूसरा 12GB+256GB है.
बैटरी: 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Edge 50 Fusion में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
अन्य फीचर्स: धूल और पानी से फोन को बचाने के लिए Edge 50 Fusion IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट से लैस है.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro की कीमत हुई धड़ाम, जानें कहां मिल रहा इतने हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं तीन-तीन गेमिंग फोन, मिलेगी 7000mAh की तगड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर