BSNL VoWiFi: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देशभर में VoWiFi कॉलिंग सर्विस का आगाज कर दिया है (BSNL Rolls Out VoWiFi Calling Nationwide). अब BSNL ग्राहकों को कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी कॉल ड्रॉप की समस्या से राहत मिलेगी. यह सुविधा खासतौर पर उन जगहों पर काम आएगी जहां मोबाइल सिग्नल कमजोर पड़ जाते हैं लेकिन Wi-Fi मौजूद रहता है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पहले से यह सेवा दे रहे थे, और अब BSNL का जुड़ना सरकारी टेलीकॉम सेक्टर के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है.
क्या है BSNL VoWiFi? (What Is BSNL VoWiFi ?)
VoWiFi यानी Voiceover Wi-Fi एक आधुनिक तकनीक है जो मोबाइल नेटवर्क और Wi-Fi को जोड़कर कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाती है. जब फोन को मजबूत Wi-Fi सिग्नल मिलता है लेकिन मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है, तब कॉल अपने आप Wi-Fi से जुड़ जाती है. इसमें न कोई अलग ऐप चाहिए, न अतिरिक्त खर्च.
कहां सबसे ज्यादा काम आएगी यह सुविधा?
BSNL की VoWiFi सेवा उन जगहों पर सबसे ज्यादा मददगार होगी जहां मोबाइल सिग्नल अक्सर गायब हो जाते हैं. जैसे घरों के अंदर, ऑफिस बिल्डिंग्स, मॉल्स, बेसमेंट या मोटी दीवारों वाले इलाकों में. यहां Wi-Fi मौजूद होने पर कॉलिंग बिना रुकावट के हो सकेगी.
BSNL VoWiFi कैसे करें एक्टिवेट ? (How To Activate BSNL VoWiFi ?)
BSNL यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर आसानी से इसे चालू कर सकते हैं
- सेटिंग्स खोलें
- मोबाइल नेटवर्क चुनें
- जिस स्लॉट में BSNL SIM है उसे सिलेक्ट करें
- नीचे स्क्रॉल कर Wi-Fi Calling ऑप्शन ऑन कर दें
इसके बाद जब भी Wi-Fi उपलब्ध होगी और नेटवर्क कमजोर होगा, फोन खुद-ब-खुद Wi-Fi कॉलिंग पर स्विच कर जाएगा.
किन डिवाइस पर चलेगी?
यह सुविधा केवल उन्हीं स्मार्टफोन्स पर काम करेगी, जिनमें VoWiFi सपोर्ट मौजूद है. ज्यादातर नये एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में यह फीचर पहले से दिया जाता है. यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर जांच सकते हैं या BSNL की वेबसाइट पर सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं.
क्यों है खास?
BSNL का यह कदम उसके ग्राहकों को बेहतर कॉल क्वाॅलिटी और भरोसेमंद नेटवर्क अनुभव देगा. खासकर उन इलाकों में जहां पहले कॉल करना मुश्किल होता था, अब Wi-Fi की मदद से आवाज साफ और स्थिर सुनाई देगी.
यह भी पढ़ें: 3G खत्म कर BSNL अब चलेगा 4G और 5G की राह, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: BSNL का न्यू ईयर प्लान, 3000 रुपये से कम में चलेगा 365 दिन, बेनिफिट्स ऐसे कि Jio-Airtel भी पड़ जाएं फीके

