भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी सेवाओं में बड़ा विस्तार करते हुए VoWiFi, 4G और eSIM सुविधाएं लॉन्च की हैं. अब यूजर्स वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल कर सकेंगे, भले ही मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध न हो. यह कदम दूरदराज क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
VoWiFi सेवा की शुरुआत
बीएसएनएल ने अपनी सिल्वर जुबली के अवसर पर वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सेवा का सॉफ्ट लॉन्च किया. दूरसंचार विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने इसकी घोषणा की, जो पश्चिम और दक्षिण ज़ोन सर्किलों में लागू की गई है. यह सेवा उन डिवाइसों के लिए है जो वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स नेटवर्क न होने पर भी कॉल कर सकेंगे.
4G और eSIM सेवाओं का विस्तार
मुंबई और दिल्ली में बीएसएनएल की 4G सेवा हाल ही में शुरू हुई है, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा अब और बेहतर हो गई है. वहीं, Tata Communications के Move प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित eSIM सेवा अब पूरे भारत में उपलब्ध है, जिसमें तमिलनाडु सर्किल भी शामिल है.
रणनीतिक साझेदारियां और पहल
बीएसएनएल ने डाक विभाग (DoP) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत देशभर के 1.65 लाख डाकघरों के माध्यम से बीएसएनएल सिम कार्ड बेचे जाएंगे. इससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी का विस्तार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ओडिशा के झारसुगुड़ा में बीएसएनएल की पहली स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है.
VoWiFi, 4G और eSIM सेवाओं के साथ बीएसएनएल ने तकनीकी उन्नयन और उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है. यह पहल देश के दूरदराज इलाकों में डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देगी.
TRAI Report: वोडा-आइडिया को झटका, जियो और एयरटेल को बढ़त
BSNL ने पेश किया खास Silver Jubilee प्लान, डेली 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कीमत

