5 Star Washing Machine Under Rs 15000: सर्दी के मौसम में पानी वाला काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है. फिर चाहे ठंडे पानी में बर्तन धोना हो या फिर कपड़े, ठंडे पानी से हाथों की हालत खराब हो जाती है. इससे न सिर्फ हाथ ठंडे हो जाते हैं, बल्कि हाथों की स्किन भी रफ और ड्राई हो जाती है. ऐसे में अगर घर में बढ़िया वॉशिंग मशीन हो, तो फिर इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है. ऑफलाइन मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के वॉशिंग मशीन मौजूद हैं, जो 15 हजार रुपये तक के रेंज में आ जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस सर्दी अपने हाथों को ठंडे पानी से राहत देना चाहते हैं, तो ये बजट-फ्रेंडली वॉशिंग मशीन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
Realme Semi Automatic Washing Machine
Realme का 7Kg कैपिसिटी वाला Semi Automatic Washing Machine में 2 मोड्स मिलेंगे, जिसमें स्ट्रॉन्ग और जेंटल शामिल है. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कि यह बिजली की कम खपत करेगा, जिससे बिजली बिल कम आएगा. फ्लिपकार्ट से आप इस मॉडल को सिर्फ 7,890 रुपये में खरीद सकेंगे. इस प्रोडक्ट पर 2 साल और मशीन के मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी.
LG Semi Automatic Washing Machine
LG का 7kg कैपिसिटी वाला Semi Automatic Washing Machine मैनुअल कंट्रोल के साथ आता है. साथ ही यह भी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कि यह बिजली की खपत कम करेगा. इसमें आपको नॉर्मल, स्ट्रॉन्ग और जेंटल वॉश मोड्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें Wind Jet Dry का ऑप्शन भी मिलेगा. कीमत की बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 11,490 रुपये है.
Godrej Fully Automatic Washing Machine
अगर आपकी फैमिली में 3 से 4 लोग ही हैं, तो फिर Godrej का 7kg कैपिसिटी वाला जीरो प्रेशर टेक्नोलॉजी वाला Fully Automatic Washing Machine आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. यह वॉशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कि यह बिजली की खपत कम करेगा. इस मशीन में आपको स्ट्रॉन्ग, ऑटो, रिंस, स्पिन, रेगुलर, क्विक वॉश जैसे 6 वॉश मोड्स मिलेंगे. कीमत कि बात करें, तो ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 13,990 रुपये है. साथ ही आपको HDFC और SBI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिल जाएगा.
Haier Fully Automatic Washing Machine
Haier का 7kg कैपिसिटी वाला Fully Automatic Washing Machine भी बजट में एक अच्छा ऑप्शन है. Haier का यह वॉशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसमें आपको रिंस, स्पिन, वॉश, टब ड्राई, एरियल साइकल, सोक, डेलीकेट और क्विक जैसे 8 वॉश मोड्स मिलेंगे. इसे आप फ्लिपकार्ट से 13,690 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी और मोटर पर 10 साल की वारंटी भी मिलेगी.
WhirlPool Fully Automatic Washing Machine
WhirlPool का 7kg कैपिसिटी वाला Fully Automatic Washing Machine में 12 वॉश मोड्स मिलेंगे. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिससे बिजली की कम खपत होगी. इस प्रोडक्ट पर आपको 2 साल की वारंटी और मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी. कीमत कि बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 14,490 रुपये है.
यह भी पढ़ें: गलत हीटर चुन लिया, तो ठंड नहीं छोड़ेगी पीछा, जानिए आपके कमरे के लिए कौन सा है बेस्ट
यह भी पढ़ें: ठंड में गर्म पानी की टेंशन खत्म, Flipkart पर 10 हजार से कम में मिल रहे हैं धांसू Storage Geyser

