13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple App Store Rankings: iPhone के टॉप डाउनलोड में ये ऐप बना नंबर 1, इस साल Google, TikTok और Threads छूट गए पीछे

Apple App Store Rankings: Apple के App Store की 2025 वाली रैंकिंग सामने आ गई है. इसमें ChatGPT सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली फ्री iPhone ऐप बन गई है. ChatGPT का Google, WhatsApp, Instagram और TikTok जैसी पुरानी बड़ी ऐप्स को पीछे छोड़ देना दिखाता है कि लोग अब अपने फोन यूज करने का तरीका बदल रहे हैं.

Apple App Store Rankings: साल के आखिर तक आते-आते पूरा साल यादों और खास पलों में बदल जाता है. हर जगह सालाना रिपोर्ट, रैप-अप, ईयर एंडेर और ट्रेंडिंग लिस्ट देखने को मिल रही हैं. इसी ट्रेंड को देखते हुए Apple ने भी 2025 की अपनी App Store लिस्ट जारी कर दी है. इसमें इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप्स और गेम्स शामिल हैं.

अगर लिस्ट को ध्यान से देखें तो साफ दिखता है कि AI ऐप्स Apple App Store पर भी धमाल मचा रहे हैं. अमेरिका में ChatGPT ने इस साल फ्री iPhone ऐप्स की लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली. यह दिखाता है कि लोग धीरे-धीरे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में AI को कितनी तेजी से अपनाने लगे हैं.

Apple iPhone की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप्स

ChatGPT का Google, WhatsApp, Instagram और TikTok जैसी पुरानी बड़ी ऐप्स को पीछे छोड़ देना दिखाता है कि लोग अब अपने फोन यूज करने का तरीका बदल रहे हैं. Meta की तेजी से बढ़ती टेक्स्ट-बेस्ड ऐप Threads ने भी दूसरी पोजिशन हासिल की. वहीं Google की कई ऐप्स टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

2025 की टॉप फ्री iPhone ऐप्स

  • ChatGPT
  • Threads
  • Google
  • TikTok
  • WhatsApp
  • Instagram
  • YouTube
  • Google Maps
  • Gmail
  • Google Gemini

दिलचस्प बात यह है कि Google Gemini अकेला ऐसा दूसरा AI चैटबॉट था जो टॉप 10 में जगह बना पाया और नंबर 10 पर रहा. पेड ऐप्स की बात करें तो HotSchedules और Shadowrocket ने लिस्ट में टॉप किया, जबकि Procreate Pocket जैसे क्रिएटिव टूल्स भी चार्ट में ऊपर रहे. गेमिंग कैटेगरी में Block Blast! सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फ्री iPhone गेम रहा, जबकि Minecraft ने एक बार फिर टॉप पेड गेम का खिताब अपने नाम किया.

iPad Apps का क्या हाल रहा?

iPad यूजर्स के लिए लिस्ट थोड़ी बदली नजर आती है. फ्री ऐप्स में YouTube सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया, उसके बाद ChatGPT, Netflix, Disney+ और Prime Video का नंबर आता है. पेड ऐप्स में Procreate और Procreate Dreams क्रिएटर्स के बीच अब भी सबसे पसंदीदा हैं. गेम्स में Roblox, Block Blast! और Fortnite फ्री iPad गेम्स की टॉप लिस्ट में रहे, जबकि Minecraft, Geometry Dash और Stardew Valley पेड गेम्स की बेस्टसेलर लिस्ट में शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: 5201314 क्या है? Google की टॉप सर्च लिस्ट में हैरान करने वाले ट्रेंड के बारे में जानते हैं आप?

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel