15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Android 16 के ये 4 फीचर हैं वाकई कमाल के, ज्यादातर यूजर्स को अब तक नहीं पता इनके बारे में

Android 16 में यूं तो कई फीचर्स है लेकिन चार ऐसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिन्हें शायद आपने अभी तक इस्तेमाल नहीं किया होगा. आइए जानते हैं ये फीचर्स कौन से हैं और ये आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को कैसे आसान बना सकते हैं.

Android 16 का अपडेट कई फोन्स में आ चुका है और ये कुछ ऐसे नए टूल्स के साथ आया है जो आपके रोजमर्रा के फोन इस्तेमाल को और आसान और कनेक्टेड बना देंगे. नए अपडेट Android 16 में ऐसे फीचर्स शामिल हैं जो Samsung, Google Pixel और बाकी ब्रांड्स के डिवाइस पर भी काम करते हैं. इस बार का फोकस पर्सनलाइजेशन और आसान यूज पर रखा गया है, जिसमें मैसेजिंग, मीडिया शेयरिंग और सिक्योरिटी से जुड़ी कई नई सुधारें की गई हैं. आज हम आपको Android 16 के 4 ऐसे कमाल के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शायद आप अभी तक अनजान होंगे. आइए जानते हैं.

AI से लैस कीबोर्ड और इमोजी टूल्स

Android के डिफॉल्ट कीबोर्ड Gboard में अब ऐसे AI फीचर्स आ गए हैं जो लिखने में आपकी खूब मदद करते हैं. यूजर्स एक टैप में ग्रामर ठीक कर सकते हैं, टोन बदल सकते हैं या मैसेज को छोटा और साफ बना सकते हैं. खास बात ये है कि ये सारी प्रोसेसिंग डिवाइस के अंदर ही होती है, जिससे आपका डेटा पूरी तरह सेफ रहता है.

इस अपडेट में Emoji Kitchen फीचर को भी और बेहतर बनाया गया है. अब यूजर्स अपनी पसंद के इमोजी को मिलाकर नए यूनिक इमोजी बना सकते हैं और उन्हें सेव भी कर सकते हैं. ये टूल आपके कॉन्टैक्ट्स के साथ बातचीत के तरीके के बेस्ड पर इमोजी सजेशन देता है, जिससे चैटिंग और भी मजेदार और पर्सनल महसूस होती है.

ऑडियो कर सकते हैं शेयर 

Android 16 में अब एक नया फीचर आया है. इससे आप एक ही डिवाइस पर दो ब्लूटूथ हेडफोन कनेक्ट कर सकते हैं. यानी अब दो लोग एक साथ म्यूजिक, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक या फिल्में सुन सकते हैं. इसके अलावा, यह फीचर QR कोड के जरिए एक से ज्यादा डिवाइस पर ऑडियो ब्रॉडकास्ट करने की सुविधा भी देता है, जिससे ग्रुप लिसनिंग का मजा लिया जा सकता है. यूजर्स चाहें तो शेयर प्लेलिस्ट बना सकते हैं या प्राइवेट ऑडियो स्ट्रीम भी कर सकते हैं, जिससे सुनने का एक्सपीरियंस और भी मजेदार बन जाता है.

लाइव लोकेशन शेयरिंग 

अब Find Hub ऐप में यूजर्स अपने भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. यह फीचर रियल-टाइम मैप व्यू दिखाता है, जो किसी इमरजेंसी में या अपने परिवार और दोस्तों को अपडेट रखने में काम आता है. यूजर्स यह भी तय कर सकते हैं कि उनकी लोकेशन कितने समय तक शेयर हो, और ऐप उन्हें रिमाइंडर के जरिए यह बताता है कि शेयरिंग अभी एक्टिव है. यह नया फीचर Android 16 की सिक्योरिटी अपडेट्स को और मजबूत बनाता है, जिससे फोन की सेफ्टी बेहतर होती है.

QR कोड से फाइल कर सकेंगे शेयर 

Android 16 में अब फाइल शेयरिंग और भी सिंपल हो गई है. यूजर्स बस एक क्विक-शेयर QR कोड बनाकर किसी भी Android डिवाइस पर फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट आसानी से भेज सकते हैं. इसके लिए कॉन्टैक्ट जोड़ने या सेटिंग्स बदलने की कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: iQOO 15 की लॉन्च नवंबर में कंफर्म, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से होगा लैस

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel