Anand Mahindra Ride World's First Foldable Bicycle Read Viral Post : टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत हर रोज नयी ऊंचाइयां छू रहा है. छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां तक स्मार्ट गैजेट्स बनाकर लोगों का ध्यान खींच रहीं हैं. हाल ही में आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के स्टूडेंट्स ने ऐसा ही इनोवेशन पेश किया है. इंजीनियरिंग छात्रों ने दुनिया की पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक बना डाली है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इसके मुरीद हो गए हैं. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का कंसेप्ट उन्हें इतना अच्छा लगा कि उन्होंने फोल्डेबल ई-बाइक बनाने वाले स्टार्टअप में निवेश कर दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (X) अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है. उनका यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
महिंद्रा हुए बाइक के फैन
आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है- आईआईटी बॉम्बे के कुछ लोगों ने हमें फिर से गौरवान्वित किया है. उन्होंने दुनिया में पूर्ण आकार के पहियों वाली पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक बनाई है. यह बाइक को अन्य फोल्डेबल बाइक की तुलना में न केवल 35% अधिक कुशल बनाता है बल्कि यह बाइक को मध्यम गति से अधिक गति पर स्थिर बनाता है. और यह एकमात्र ऐसी बाइक है जिसे मोड़ने के बाद उठाना नहीं पड़ता. कार्यालय परिसर के चारों ओर घूमने के लिए अपना स्वयं का हॉर्नबैक X1 लिया! (पूर्ण खुलासा : मैंने उनके स्टार्टअप में निवेश किया है.) हॉर्नबैक अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है.
वायरल हुई आनंद महिंद्रा की पोस्ट
21 अक्टूबर को एक्स पर शेयर की गई आनंद महिंद्रा की पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. सोश्सल मीडिया यूजर्स भी इस पर एक से बढ़ कर एक कमेंट कर रहे हैं. किसी यूजर ने लिखा- यह कमाल की चीज है. मैं इसे खरीदने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. वहीं, दूसरे ने कहा- प्राइस के बारे में क्या ख्याल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साइकिल की कीमत 45 हजार रुपये है.
आप भी देखें वायरल पोस्ट