Amazon Kiro AI: अमेजन ने अपने इंजीनियरों को साफ-साफ हिदायत दे दी है- अब से कोड लिखने के लिए सिर्फ कंपनी का अपना AI टूल किरो इस्तेमाल होगा, बाहर के किसी टूल को जगह नहीं मिलेगी. यह बात एक आंतरिक मेमो से सामने आई है.
कंपनी के अंदर सख्ती की वजह
मेमो में लिखा है कि किरो को प्राथमिकता देने से डेटा सिक्योरिटी बढ़ेगी, लागत कम होगी और AWS के साथ बेहतर इंटीग्रेशन मिलेगा. कर्मचारियों को कहा गया है कि GitHub Copilot, Cursor जैसे टूल्स अब इस्तेमाल न करें.
किरो कौन सा जादू करता है?
किरो अमेजन का इन-हाउस कोडिंग असिस्टेंट है, जो कोड जेनरेट करने के साथ-साथ रिफैक्टरिंग, डिबगिंग और डॉक्यूमेंटेशन भी अपने आप कर देता है. कंपनी दावा करती है कि यह प्रतिद्वंद्वियों से तेज और सस्ता है.
बाहर वालों को झटका
इस कदम से माइक्रोसॉफ्ट का Copilot, गूगल का Gemini Code Assist और दूसरे AI टूल्स को अमेजन के 3 लाख से ज्यादा इंजीनियरों का बड़ा बाजार खिसकने वाला है.
आगे का प्लान क्या है?
रिपोर्ट्स की मानें, ताे जल्द ही किरो को AWS कस्टमर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा, ताकि बाहर के डेवलपर्स भी अमेजन के इकोसिस्टम में पैक हो जाएं, और किसी एआई टूल के जरिये कंपनी के पॉलिसी मैटर्स बाहर न जाने पाएं.
Spotify Wrapped से पहले आया YouTube का Recap 2025, Gemini AI ने बदल दिया खेल
Google बोला- AI से देश बदलेगा, लेकिन भरोसा और सुरक्षा पहले

