16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI स्टार्टअप Mercor ने किया धमाका, 22 साल के फाउंडर्स बने अरबपति, दो भारतीय मूल के

Mercor GenZ Billionaires: सैन फ्रांसिस्को के स्टार्टअप मर्कर (Mercor) के 22 वर्षीय तीन फाउंडर्स सेल्फ-मेड अरबपति बन गए हैं. इनमें से दो भारतीय मूल के हैं. वैल्यूएशन 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पार.

Artificial Intelligence स्टार्टअप दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बन गया है. फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, San Francisco बेस्ड Mercor के तीन 22 वर्षीय फाउंडर्स ने दुनिया के सबसे युवा सेल्फ-मेड बिलियनेयर्स (Mercor GenZ Billionaires) बनने का खिताब हासिल कर लिया है. इनमें दो इंडियन-ओरिजन फाउंडर्स भी शामिल हैं.

Mercor क्या करती है

Mercor Silicon Valley की बड़ी AI कंपनीज के लिए टॉप AI मॉडल्स को बेहतर ट्रेन करने का काम करती है. शुरुआत एक HR ऑटोमेशन स्टार्टअप के रूप में हुई थी, जहां हेपा मैच्ड इंजीनियर्स को ग्लोबल टेक फर्म्स से कनेक्ट किया जाता था. डिमांड बढ़ने पर कंपनी ने डॉक्टर्स, लॉयर्स, जर्नलिस्ट्स सहित स्पेशलिस्ट कॉन्ट्रैक्टर्स नेटवक भी तैयार कर लिया था.

कॉलेज छोड़ा, स्टार्टअप बनाया… वैल्यूएशन सीधे 10 बिलियन USD

Mercor की फाउंडिंग टीम- आदर्श हिरेमठ, ब्रेंडन फूडी और सूर्या मिधा (Adarsh Hiremath, Brendan Foody और Surya Midha) बचपन के दोस्त हैं. तीनों कॉलेज ड्रॉपआउट्स रहे और 2023 में कंपनी शुरू की. Forbes Under 30 में जगह मिली और OpenAI, Anthropic जैसे बड़े नाम इनके कस्टमर बन गए. कंपनी को हाल ही में 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फ्रेश फंडिंग मिल गई, जिससे वैल्यूएशन सीधे 10 बिलियन USD पहुंच गई.

Scale AI vs Mercor विवाद से कंपनी को और बढ़त

Meta द्वारा Scale AI में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद ग्लोबल क्लाएंट्स न्यूट्रैलिटी को लेकर चिंतित हुए और बेनिफिट Mercor को मिला. रेवेन्यू कई गुना ऊपर चला गया. इसी दौरान Scale AI ने Mercor पर ट्रेड सीक्रेट्स चोरी का केस भी दायर किया, लेकिन Mercor ने इसे बिजनेस डिस्ट्रैक्शन बताया.

22 साल में सेल्फ मेड बिलियनेयर्स

Forbes के अनुमान के मुताबिक, तीनों फाउंडर्स के पास लगभग 22% हिस्सेदारी है. यानी AI स्टार्टअप बूम का सबसे बड़ा फायदा अब Gen-Z कैटेगरी को मिलता दिखाई दे रहा है.

Android पर आया OpenAI का Sora वीडियो जेनरेटर ऐप, भारतीय यूजर्स को अभी करना होगा इंतजार

Amazon और OpenAI के बीच हुई 38 अरब डॉलर की क्लाउड डील, अब AI की दौड़ में Amazon पीछे नहीं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel