गूगल अपने एंड्रायड डिवाइस के यूजरों लिए जीमेल एप्प को अपडेट कर रही है. यूजरों को एक मेल अकाउंट से दूसरे अकाउंट में जाकर मेल चेक करने और रिप्लाई करने की परेशानी को देखते हुए गूगल ऐसा एक फीचर ला रही है. इस फीचर के द्वारा यूजर कई ईमेल अकाउंट को एक ही प्रोगाम से मैनेज कर सकते हैं.
गूगल के सॉफ्टवेयर इंजिनियर रेगिस डीकैम्प्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि ‘ आज से, आप अपने सभी मेल्स को एक जगह देख सकेंगे, चाहे वे किसी भी ई-मेल अकाउंट के हों.

इसके लिए आप ‘ऑल इनबॉक्सेज’ ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस तरह अकाउंट्स की बार-बार अदला-बदली करने की जगह आप सभी मेसेज पढ़ सकेंगे और उनका जवाब दे सकेंगे.’ गूगल का यह नया एप्प दूसरे सर्विसेज जैसे याहू और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के अकाउंट्स को भी सपोर्ट करेगा.
डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स के माध्यम से यूजरों को कई सारे अकाउंट्स ऐक्सेस करने की सहूलियत पहले से है. लेकिन इस एप्प से यूजर्स दूसरी ईमेल सेवाओं को भी एक ही इनबॉक्स में देख सकते हैं.
