आखिरकार चीन ने देश में गूगल इंक की सेवा जीमेल के इस्तेमाल पर बैन लगा दी है. चीन ने पहले से बैन गूगल के उत्पादों की लिस्ट में थर्ड पार्टी एप्पलिकेशन की मदद से जीमेल के उपयोग को भी शामिल कर लिया है.
गूगल के ट्रांसपेरेंसीरिपोर्ट के अनुसार चाइना के इस कदम के कारण 26 दिसंबर तक जीमेल पर ट्रैफिक वॉल्यूम 85 फीसदी तक कम हो गया, जो आज जाकर शून्य के करीब पहुंच गया है. यूजरों को इस कदम से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अब आइफोन और आईपैड जैसे डिवाइसों पर भी मेल एप्प के जरिए जीमेल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
हालांकिचीन में पहले से भी कई साइटों को बैन कर दिया गया है ताकि लोग्रों में असंतोष की भावना ना उत्पन्न नहीं हो और लोग इसके कारणकम्युनिस्टपार्टी कोचुनौतीना दे सकें. इस मामले में चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
चीन में गूगल की अन्य सर्विसों में गूगल सर्च और गूगल मैप की सर्विसें पहले से ही बैन है ताकि चीनी लोग विदेशी समाचारों से अलग रहें और देश में साइबरक्राइम औरहैकिंगकी समस्या से बचे रहें.