बहुचर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने गुरुवार को अपना एक नया मोबाइल एप्प ‘Rooms’ लांच किया है. यह एप्प यूजर को गुमनाम तरीके से इस सेवा का इस्तेमताल करने की छूट देता है. फेसबुक द्वारा रिलीज किया गया यह अनोखा एप्प खासकर के आईओस(iOS) सॉफ्टवेयर के लिए तैयार किया गया है. इसका मतलब है कि अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह एप्प आपके लिए है.
अपने नाम ‘Rooms’ की तरह यह एप्प एक तरह से यूजर को अपनी भावनाओं को दर्शाने के लिए फेसबुक पर एक रुम (स्पेस) प्रदान करता है जो कि कंपनी के अनुसार यह पूरी तरह से सुरक्षित है. खासबात यह है कि इस एप्प की मदद से आप अपने अपने बारे में बिना कोई जानकारी दिए संवेदनशील मुद्दों पर अपने विचार देने की छूट देता है.

