19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानिए दुनिया में बस रहे कुछ नये हाइटेक स्मार्ट सिटी के बारे में

बढ़ती आबादी से सिर्फ हमारा देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लगभग सभी देश परेशान हैं. बड़े शहरों पर जनसंख्या का दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए भिन्न-भिन्न देशों की सरकारें व कंपनियां नये शहर बसा रही हैं. ये शहर काफी हाइटेक और स्मार्ट होंगे. आपको भी ऐसे ही कुछ शहरों […]

बढ़ती आबादी से सिर्फ हमारा देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लगभग सभी देश परेशान हैं. बड़े शहरों पर जनसंख्या का दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए भिन्न-भिन्न देशों की सरकारें व कंपनियां नये शहर बसा रही हैं. ये शहर काफी हाइटेक और स्मार्ट होंगे. आपको भी ऐसे ही कुछ शहरों के बारे में जानना चाहिए.
कनाडा में गूगल शहर
गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट इंक कनाडा में एक नया शहर बसा रही है. इस डिजिटली कनेक्टेड शहर में 10 हजार लोग रहेंगे. टोरंटो के पास बस रहा ‘क्वीसाइड’ भावी निवासियों का डिजिटल डाटा रखेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. वहां रहनेवाले लोगों की एक डिजिटल आइडी होगी.
नियोम, सऊदी अरब
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने दुनिया की सबसे सुरक्षित सिटी बसाने का प्रस्ताव दिया है. अगर उनके मुताबिक, सबकुछ रहा तो नियोम दुनिया का सबसे सुरक्षित, सबसे आधुनिक और प्रभावशाली शहर होगा. लाल सागर के तट पर इस नये स्पेशल आर्थिक जोन को बसाने पर 500 अरब डॉलर लगाने की तैयारी है. सऊदी के प्रिंस इसे एक हाइटेक शहर बनाना चाहते हैं.
मसदार सिटी, यूएइ
मसदार संयुक्त अरब अमीरात में एक इकोलॉजिकल हाइटेक सिटी है, जिसके वर्ष 2030 तक बन कर पूरा हो जाने उम्मीद है. इस शहर को बसाने के पीछे एक पूरी तरह उत्सर्जन मुक्त शहर बसाने का इरादा है. इंटरनेशनल रीन्यूएबल एनर्जी एजेंसी के साथ-साथ सीमेंस जैसी कंपनियां इस शहर तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन आम लोग को अभी शहर में जगह नहीं दी गयी है.
बिल गेट्स का शहर बेलमोंट
अमेरिकी राज्य एरिजोना में बन रहे बेंलमोंट स्मार्ट सिटी बनाने के पीछे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं. राज्य की राजधानी फीनिक्स से 70 किलोमीटर दूर बस रहे इस शहर में दो लाख लोगों के रहने की उम्मीद है. प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है.
मंगोलिया का मैदार
मंगोलिया की राजधानी उलानबाटोर ट्रैफिक और स्मॉग से बुरी तरह पीड़ित है, इसलिए शहर के दक्षिण में मैदार नाम से एक नया शहर बसाये जाने की तैयारी है. कोलोन के आर्किटेक्ट श्टेफान श्मिट्स के मुताबिक, नये शहर के पर्यावरण सम्मत माहौल में तीन लाख लोग रहेंगे. इस शहर की पहचान दुनिया की सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा होगी.
लिनगांग, चीन
चीन में शंघाई के पास लिनगांग के नाम से एक नया इकॉनोमिक हब बनाया जा रहा है. हैम्बर्ग के आर्किटेक गेरकान, मार्ग एंड पार्टनर्स ने इस नये शहर का डिजाइन तैयार किया है, जहां किफायती घरों में आठ लाख लोग रह पायेंगे. यहां रहनेवालों को नौकरियां एक हाइटेक रिसर्च सेंटर, कंटेनर पोर्ट और उससे जुड़े फ्री ट्रेड जोन के जरिये मुहैया करायी जायेंगी.
सोंगदो, दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में सोंगदो को बसाने के लिए समुद्र में छह वर्ग किलोमीटर का प्लॉट तैयार किया गया है. सोंगदो को दुनिया का सबसे स्मार्ट सिटी बनाने का इरादा है. यहां पहले से ही एक लाख लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर लोग अमीर हैं. यहां ट्रैफिक से पुलिस और निजी घरों तक, सब कुछ डिजिटल रूप से जुड़ा है. यहां हर जगह कैमरे और सेंसर हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel