1 June 2025 WhatsApp Support Updates: पॉप्युलर चैटिंग ऐप WhatsApp आज 1 जून से कई स्मार्टफोन्स में काम करना बंद कर देगा. क्योंकि, Meta कंपनी कई डिवाइसेज पर WhatsApp सपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर रही है. बता दें कि, कंपनी पहले 25 मई को ही कई सारे iPhones और Android स्मार्टफोन्स में WhatsApp बंद करने वाली थी. लेकिन यूजर्स को समय देने के लिए कंपनी ने 1 जून को WhatsApp बंद करने का निर्णय लिया . ऐसे में आज 1 जून से ऑफिशियल तौर पर कई डिवाइसेज पर WhatsApp बंद हो जाएगा. चलिए जानते हैं कौन से स्मार्टफोन में WhatsApp काम नहीं करने वाला है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp से अब ले सकेंगे Break, डेटा भी रहेगा Safe, आ रहा लॉगआउट फीचर
यह भी पढ़ें: iPhone 13 Mini सबसे बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन! क्या इसे 2025 में खरीदना सही रहेगा?
इन iPhones पर नहीं करेगा काम
iPhone के ऐसे मॉडल्स जिनमें iOS 15.1 के बाद से कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं आया है, उनमें WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. ऐसे में iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 plus जैसे मॉडल्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा. इन यूजर्स को WhatsApp के लिए iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन वाले मॉडल में स्विच करना होगा. अगर आपको नहीं पता कि आपके iPhone में कौन सा वर्जन है तो इसका पता आप Settings में जाकर General और फिर About iPhone में जाकर चेक कर सकते हैं.
इन Android डिवाइसेज पर भी नहीं चलेगा
Android के ऐसे मॉडल्स जिनमें Android 5.0 के बाद से कोई सॉफ्टवेयर अपडेट करने का ऑप्शन नहीं आया है, उनमें WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. ऐसे में Samsung Galaxy S3, HTC One X, और Sony Xperia Z जैसे मॉडल्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा. इन यूजर्स को WhatsApp के लिए Android 5.0 के बाद के वर्जन वाले मॉडल में स्विच करना होगा.
क्या करें यूजर्स
अगर आपके मॉडल में सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन नहीं है तो आपको दूसरे नए लेटेस्ट मॉडल में स्विच करना होगा. अगर आपके फोन में नया वर्जन अपडेट करने का ऑप्शन है तो फिर जल्द से जल्द कर लें. साथ ही अगर आपके मॉडल में अपडेट का ऑप्शन नहीं है तो जल्दी से अपने Whatsapp chats का बैकअप ले लें. ताकि नए डिवाइस में स्विच करने के बाद आपको आपके पुराने चैट्स मिल जाएं.
यह भी पढ़ें: एक AI फीचर के लिए Telegram एलन मस्क के साथ करेगा 2568 करोड़ रुपये की डील!