36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WhatsApp लेकर आया कमाल का फीचर, अब गलती से डिलीट हुए मैसेजेस को तुरंत कर सकेंगे रिकवर

WhatsApp ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ा है. इस फीचर की मदद से आप गलती से डिलीट किये हुए मैसेजेस को वापस पा सकेंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर व्हाट्सऐप का यह नया फीचर काम कैसे करता है.

WhatsApp Recover Deleted Message Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह हमें आजादी देता है हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहने की. अगर आप शुरूआती दौर से WhatsApp के साथ जुड़े हुए हैं तो यह बात जरूर जानते होंगे की यह प्लैटफॉर्म हमेशा से ऐसा नहीं रहा है. पहले इस प्लैटफॉर्म पर आपको सिर्फ कुछ लिमिटेड फीचर्स और सुविधाएं ही मिलती थी. लेकिन, जैसे-जैसे WhatsApp का विकास हुआ इसमें नयी फीचर्स और संभावनाएं जुड़ने लगी. WhatsApp ने कुछ ही समय पहले अपने प्लैटफॉर्म पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा जोड़ी थी लेकिन, अब इसमें कंपनी ने बदलाव करते हुए डिलीट किये हुए मैसेज को वापस पाने की सुविधा जोड़ दी है. चलिए WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

WhatsApp का यह नया फीचर कैसे करता है काम?

WhatsApp का यह फीचर उस समय काम में आता है जब आप सामने वाले के लिए मैसेज को डिलीट करते समय गलती से मैसेज को खुद के लिए डिलीट कर देते हैं. यह फीचर आपको आजादी देगा डिलीट किया हुआ मैसेज वापस पाने की. WhatsApp को पहली बार इस फीचर पर अगस्त 2022 को काम करते हुए देखा गया था, यह फीचर इसके बीटा चैनल पर चुनिंदा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया था. यह WhatsApp का यह फीचर तब काम में आता है जब आप गलती से अपने लिए कोई मैसेज डिलीट कर देते हैं, जब भी आप गलती से अपने लिए किसी मैसेज को डिलीट करेंगे तो स्मार्टफोन स्क्रीन पर अनडू (Undo) बटन के साथ फ्लोटिंग स्नैकबार नोटिफिकेशन दिखाई देगा. बता दें यह नोटिफिकेशन सिर्फ 5 सेकंड के लिए होगा जो कि एक बहुत ही सीमित समय सीमा है. मैसेज को दोबारा पुनर्स्थापित करने के लिए ऑप्शन का चयन करें और फिर इसे सभी के लिए हटा दें. व्हाट्सएप फिलहाल एक संदेश को हटाने के लिए पूर्ववत करने का ऑप्शन यूजर्स को प्रदान नहीं कर रहा है जिसे आपने चैट में सभी से रद्द कर दिया है.

जल्द ही इन प्लैटफॉर्म्स पर मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट्स की अगर माने तो WhatsApp इस फीचर को जल्द ही Android, iOs और डेस्कटॉप के लिए पेश कराने वाली है. WhatsApp की तरफ से जोड़ा गया यह फीचर इस महीने किया गया तीसरा बड़ा बदलाव है. इससे पहले WhatsApp ने अपने प्लैटफॉर्म पर Avatar फीचर को जोड़ा था. अब देखने वाली बात होगी कि कंपनी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना कब से शुरू कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें