21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपका WhatsApp भी होगा बैन ? भूलकर भी नहीं करें ये काम, 22 लाख से ज्यादा यूजर्स पर गिरी गाज

WhatsApp Updates : व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की सेफ्टी और सिक्यॉरिटी का खास ध्यान रखता है. यही वजह है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स को बैन कर दिया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करने का काम किया था.

यदि आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…व्हाट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट्स को बैन करने का काम किया है. इस बात की जानकारी कंपनी की मासिक रिपोर्ट से सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन व्हाट्सएप अकाउंट्स पर कंपनी ने कार्रवाई की है जिन्‍होंने नियमों को तोड़ा था.

दरअसल व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की सेफ्टी और सिक्यॉरिटी का खास ध्यान रखता है. यही वजह है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स को बैन कर दिया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करने का काम किया था. व्हाट्सएप की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पर नजर डालें तो कुल बैन किये गये अकाउंट्स की संख्या 22 लाख 9 हजार के करीब है. कंपनी की ओर से मामले को लेकर जो प्रतिक्रिया आई है उसके अनुसार इस यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की ओर से मिली शिकायतें और उसपर की गई कार्रवाई के आंकड़े हैं. यही नहीं प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए व्हाट्सएप द्वारा की कार्रवाई भी इसमे शामिल है.

क्या कहा है व्हाट्सएप ने

इस संबंध में कंपनी ने सरकार को जानकारी भी दी है. व्हाट्सएप ने बताया है कि सितंबर में उन्हें अकाउंट सपोर्ट, बैन अपील, अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी कैटेगरी में 560 यूजर जनरेटेड शिकायत रिपोर्ट हमें प्राप्त हुईं थीं. कंपनी के प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस देने वाला ऐप है जो मैसेजिंग दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखता है.

Also Read: WhatsApp Trick: बिना नंबर सेव किए इस तरह से करें व्हाट्सएप पर मैसेज, अपनाएं यह बेहद आसान तरीका
ऐसे रखें अपने अकाउंट को सुरक्षित ?

यदि आप उपरोक्त बातें पढ़कर डर गये हैं तो आइए हम आपको आगे की जानकारी देते हैं. दरअसल कंपनी ने कहा है कि यदि कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने के संदेश को प्रसारित करता है तो उसपर कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही मैसेज से ये पता चले कि यूजर परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को साझा करता है तो उसपर भी कंपनी सख्‍त एक्शन लेती है. ऐसे यूजर्स का अकाउंट बैन कर दिया जाता है.

कंपनी के नियमों को मानें

यही नहीं कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो भी उसका अकाउंट कंपनी बंद कर सकती है. इसलिए आप ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर करने से बचें और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel