Vivo ने अपनी फ्लैगशिप Y Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y76 लॉन्च कर दिया है. यह एक 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे स्लीक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ मलेशिया में उतारा है. Vivo Y76 के डिस्प्ले पर एक छोटा नॉच और पीछे की तरफ एक रेक्टैंगुलर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
Vivo Y76 Specifications
Vivo Y76 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रॉसेसर से लैस है. हैंडसेट को 8 जीबी रैम तक का सपोर्ट दिया गया है, जो मल्टी-टास्किंग के लिए शानदार है. वीवो इस हैंडसेट के लिए वर्चुअल रैम सपोर्ट भी ला रहा है. डिवाइस में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है और इसका 4 जीबी को वर्चुअल रैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Vivo Y76 Camera
वीवो के नये मोबाइल फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है. डिवाइस में 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो कैमरा भी है. फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. Vivo Y76 एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 12 पर चलता है. हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी सी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक है.
Vivo Y76 5G
Display - 6.58 inch
Resolution - 1080x2408
Processor - MediaTek Dimensity 700
OS - Android 11
RAM - 8GB
Storage - 128GB
Front Camera - 16MP
Rear Camera - 50MP + 2MP + 2MP
Battery - 4100mAh
Vivo Y76 Price
Vivo Y76 को फिलहाल मलेशिया में MYR 1,299 (लगभग 24 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. डिवाइस सिर्फ दो कलर्स- मिडनाइट स्पेस और कॉस्मिक ऑरोरा में उपलब्ध है. इस हैंडसेट को दूसरे बाजारों में कब तक पेश किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी आनी बाकी है.