30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Twitter ने लॉन्च किया Topics फीचर, ऐसे करें यूज

Twitter Rolls Out Topics For India : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) यूजर के लिए आये दिन नये फीचर इंट्रोड्यूस करती रहती है. अब इसी कड़ी में ट्विटर ने भारत में टॉपिक्स (Topics) फीचर को लॉन्च कर दिया है. यह फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.

Twitter Rolls Out Topics For India : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) यूजर के लिए आये दिन नये फीचर इंट्रोड्यूस करती रहती है. अब इसी कड़ी में ट्विटर ने भारत में टॉपिक्स (Topics) फीचर को लॉन्च कर दिया है. यह फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.

ट्विटर टॉपिक्स फीचर की मदद से आपको अपने पसंद की चीजों और लोगों को सर्च करने में आसानी हो जाएगी. ट्विटर का यह नया फीचर लोगों को फॉलो करने और अपनी पंसदीदा फील्ड के लोगों के साथ वर्चुअल तरीके से जुड़ने में मदद करता है. इससे यूजर्स को अपनी टाइमलाइन पर ज्यादा बेहतर कंटेंट मिलता है.

आप जिस भी टॉपिक को ट्विटर पर फॉलो करेंगे, उसी फील्ड के एक्सपर्ट के अकाउंट और वेब पेज आपको दिखने लगेंगे. इससे यूजर को अपने प्रोफेशन, पसंद और पहचान के लोगों को एक-एक करके सर्च और फॉलो करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

Also Read: Twitter ने बदल डाला Retweet करने का तरीका, अफवाहों पर लगेगी लगाम

अगर आप बॉलीवुड टॉपिक डालेंगे, तो बॉलीवुड से जुड़े लोगों के पेज और अकाउंट मिल जाएंगे. खास बात यह है कि अगर आप हिंदी में टॉपिक फॉलो करेंगे, तो आपको हिंदी में ही सारे अकाउंट्स मिलेंगे. इसके अलावा एक्सपर्ट और फैंस के अकाउंट की सजेशन भी मिलेगी.

Twitter पर किसी टॉपिक को सर्च और फॉलो कैसे करें?

  • अपने फोन में किसी भी टॉपिक को सर्च करने के लिए ट्विटर ऐप को अपडेट करें.

  • इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स दिखेंगी, इन पर क्लिक करें

  • अब आपके सामने सजेस्ट टॉपिक्स की एक लिस्ट दिखेगी

  • यूजर अपने हिसाब से इस लिस्ट में से टॉपिक को फॉलो कर सकते हैं

  • इसके अलावा आपको More Topics और उसके Sub Topics पर क्लिक करने का भी ऑप्शन मिलता है.

Also Read: Twitter पर आ नया Birdwatch टूल, फर्जी खबरों पर कसेगी नकेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें