Tata Motors ने अपनी कारों की Dark Series के तहत एक नयी कार पेश की है. Tata Safari Dark Edition कंपनी की डार्क सीरीज में सबसे नयी एंट्री है. इससे पहले कंपनी Altroz, Nexon. Nexon EV और Harrier का डार्क एडिशन लॉन्च कर चुकी है.
कंपनी ने नयी Tata Safari Dark Edition की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी के शोरूम और ऑनलाइन इसकी बुकिंग की जा सकती है. ‘ब्लैक’ कलर की इस टाटा सफारी में कई सारे फीचर्स अपग्रेड किये गए हैं.
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी सफारी का डार्क एडिशन पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.05 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने अपनी इस नयी एसयूवी की बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू कर दी है. यह वाहन देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है.
Tata Safari Dark Edition XT+ / XTA+ / XZA+ वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसके साथ ही, इस वाहन में वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर के साथ वाई-फाई पर एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले की खूबियां होंगी.
नयी टाटा सफारी डार्क एडिशन में टाटा मोटर्स का लोगो ही केवल क्रोम फिनिश में है. उसे छोड़कर बाकी पूरी गाड़ी का कलर Oberon Black है. सफारी के बेसिक मॉडल में जहां-जहां क्रोम फिनिश है, जैसे गाड़ी के हेडलैंप की साइड्स, फ्रंट ग्रिल पर दी गई क्रोम फिनिश, Dark Edition में सभी को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में उतारा गया है. कार के एक्सटीरियर को ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक सनरूफ और शानदार टच देते हैं.
टाटा सफारी का डार्क एडिशन इसके XT+, XTA+, XZ+ एवं XZA+ ट्रिम्स में मिलेगा. इसमें 2.0लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन (Kryotech Diesel Engine) होगा. यह 170 bhp कीमैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आयेगी.
Tata Safari XT+ Dark की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 19.05 लाख रुपये है. वहीं, Safari XZ+ Dark की 21.11 लाख रुपये और Safari XZ+ 6S Dark की 21.21 लाख रुपये है. ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन रेंज में Safari XTA+ Dark की कीमत 20.35 लाख रुपये, Safari XZA+ Dark की 22.41 लाख रुपये और Safari XZA+ 6S Dark की कीमत 22.51 लाख रुपये है.
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और उपभोक्ता सेवा) राजन अंबा ने कहा, बहुत कम समय में डार्क सीरीज हमारी यात्री वाहनों की फॉरेवर सीरीज की प्रमुख गाड़ी बन गई है. सफारी डार्क एडीशन को पेश किये जाने के बाद इसकी स्थिति और मजबूत होगी. (इनपुट : भाषा)