Tata Motors partner ICICI Bank for Electric Vehicles: देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज बढ़ रहा है. इसे भुनाने में ऑटोमोबाइल कंपनियां लगी हुई हैं. इसी बीच टाटा मोटर्स ने एक नयी पहल की है. टाटा मोटर्स ने बिजली से चलने वाले अपने यात्री वाहनों के अधिकृत डीलरों को वित्तीय समाधान की पेशकश के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है.
टाटा मोटर्स ने बताया कि इस साझेदारी के तहत आईसीआईसीआई बैंक डीजल और पेट्रोल मॉडल के लिए बैंक की ओर से दिये जाने वाले कर्ज के अतिरिक्त यात्री ईवी के अधिकृत डीलरों को बचे हुए माल के एवज में वित्त पोषण की पेशकश करेगा.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, हमें भरोसा है कि इस साझेदारी के जरिए हम इलेक्ट्रिक वाहनों तक पहुंच को अधिक सुगम तथा इनकी खरीद प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए आसान तथा अच्छा अनुभव देने वाली बना सकेंगे. कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहनों के डीलर लचीली पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकेंगे.
आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राकेश झा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ताओं के बीच पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी बढ़ रही है.
Tata Nexon है भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली EV
टाटा नेक्सॉन ईवी का नाम सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है. टाटा नेक्सॉन ईवी में 40.5 kWh की बैटरी पैक दिया गया है, जो 437 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसमें 3.3kWh स्टैंडर्ड चार्जर और 7.2kWh एसी फास्ट चार्जर का ऑप्शन मिलता है. 50 kW DC फास्ट चार्जर से मात्र 56 मिनट में नेक्सॉन ईवी को 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. (भाषा इनपुट के साथ)