Samsung Galaxy M11 and Galaxy M01 Smartphones Launch Price Specs: सैमसंग ने अपने दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 भारतीय बाजार में लॉन्च किये हैं. M11 हैंडसेट को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उतारा गया है. इसमें पंच होल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिये गये हैं. वहीं, गैलेक्सी M01 एक ही वेरिएंट आया है.
इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे मिलेंगे. दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ओएस और वन UI पर काम करते हैं और इनमें डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता.
Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमत, ऑफर और उपलब्धता के बारे में बात करें, गैलेक्सी M11 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है.
दोनों मॉडल ब्लैक, मेटलिक ब्लू और वॉयलेट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं. दूसरी ओर, गैलेक्सी M01 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शंस मिलेंगे.
Samsung Galaxy के दोनों फोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 की भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर पर की जाएगी. इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy M11 के फीचर्स
डिस्प्ले : 6.4 इंच HD+ इंफिनिटी-ओ
रेजॉल्यूशन : 720x1560 पिक्सल
ओएस : एंड्रॉयड 10 One UI 2.0
प्रोसेसर : ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
रैम : 3GB & 4GB
स्टोरेज : 32GB & 64GB
रियर कैमरा : 13+5+2 MP
फ्रंट कैमरा : 8 MP
बैटरी : 5000mAh, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Samsung Galaxy M01 के फीचर्स
डिस्प्ले : 5.71 इंच HD+ इंफिनिटी-वी
रेजॉल्यूशन : 720x1560 पिक्सल
ओएस : एंड्रॉयड 10 One UI 2.0
प्रोसेसर : ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
रैम : 3GB
स्टोरेज : 32GB, 512GB तक एक्सपैंडेबल
रियर कैमरा : 13+2 MP
फ्रंट कैमरा : 5 MP
बैटरी : 4000mAh
Posted By - Rajeev Kumar