13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

Samsung Funbelievable TV Launch: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग किफायती टेलीविजन सेगमेंट में अपने पैर पसार रही है. कम कीमत में टीवी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों शाओमी (Xiaomi) और व्यू (Vu) को टक्कर देने के लिए सैमसंग (Samsung) ने अपनी फनबिलीवेबल (Funbelievable) सीरीज लॉन्च की है.

Samsung Funbelievable TV Launch: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग किफायती टेलीविजन सेगमेंट में अपने पैर पसार रही है.

कम कीमत में टीवी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों शाओमी (Xiaomi) और व्यू (Vu) को टक्कर देने के लिए सैमसंग (Samsung) ने अपनी फनबिलीवेबल (Funbelievable) सीरीज लॉन्च की है.

यह सीरीज स्मार्ट टीवी सेगमेंट की है. इसकी कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है. यह सीरीज शाओमी और व्यू के प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी.

इसके साथ ही कंपनी दो साल की वारंटी भी दे रही है. इसे जल्द ही सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स के पास उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं, इसे कंपनी के अपने ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्ट टीवी के साथ Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, Sony Liv और Voot ऐप्स का सपोर्ट भी मिलेगा.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel