26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Royal Enfield, Honda, Bajaj के ये 2 व्हीलर्स हो गए महंगे, यहां जानिए कितने में मिलेगा कौन-सा मॉडल

Royal Enfield Honda Bajaj 2 Wheelers Price Hike: रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल, होंडा टू-व्हीलर्स और बजाज बाइक्स के मॉडल्स महंगे हो गए हैं. हाल ही में बजाज, रॉयल एनफील्ड और होंडा ने नयी प्राइस लिस्ट जारी की है.

Royal Enfield Honda Bajaj 2 Wheelers Price Hike: रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल, होंडा टू-व्हीलर्स और बजाज बाइक्स के मॉडल्स महंगे हो गए हैं. हाल ही में बजाज, रॉयल एनफील्ड और होंडा ने नयी प्राइस लिस्ट जारी की है. इसका मतलब यह हुआ कि इस साल नया टू-व्हीलर खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़नेवाला है. एेसे में अगर आप बजाज पल्सर, रॉयल एनफील्ड बुलेट या होंडा एक्टिवा खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो नयी प्राइस लिस्ट जरूर देख लें.

Royal Enfield Bikes की नयी कीमत

रॉयल एनफील्ड कंपनी के पोर्टफोलियो में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की मोटरसाइकिलें शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और 350 एक्स की कीमतों में 185 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि क्लासिक 350 की कीमत 2117 से 2290 रुपये तक बढ़ी हैं. बता दें कि हिमालयन की कीमत पहले जितनी ही है. वहीं, अन्य मॉडल की कीमतें 3,378 रुपये तक बढ़ गई हैं.

Honda Activa की नयी कीमत

होंडा एक्टिवा स्कूटर हाल ही में 2.5 करोड़ यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने वाली पहली टू-व्हीलर बनी है. कंपनी ने Activa 6G और Activa 125 दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. Activa 6G की कीमतों में 907 से 1152 रुपये, जबकि 125 मॉडल की कीमतों में 1159 से 1281 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

Bajaj Pulsar की नयी कीमत

बजाज पल्सर बाइक रेंज में 7 मॉडल्स उपलब्ध हैं, जिनमें 125 सीसी से 200 सीसी तक की मोटरसाइकल्स शामिल हैं. कंपनी ने इनकी कीमत में 500 रुपये से लगभग 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. खास बात यह है कि एंट्री लेवल नियॉन ड्रम ट्रिम की कीमत में 506 रुपये की कटौती हुई है.

Also Read: Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक्स आ रही नये अवतार में, लुक होगा और भी दमदार
Also Read: Honda Activa ने भारत में पूरे किये 20 साल, लॉन्च किया Activa 6G का स्पेशल एडिशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें