34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Renault Triber का लिमिटेड एडिशन आया, जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

Renault Triber Price : फ्रांस की वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो ने देश की सबसे किफायती एमपीवी के रूप में प्रसिद्ध ट्राइबर का Limited Edition लॉन्च कर दिया है, जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा सुरक्षित है.

2022 Renault Triber Price : फ्रांस की वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो ने देश की सबसे किफायती एमपीवी के रूप में प्रसिद्ध ट्राइबर का Limited Edition लॉन्च कर दिया है, जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा सुरक्षित है.

रेनो ने घरेलू बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट बहुउद्देश्यीय ट्राइबर की एक लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने इस अवसर पर ट्राइबर का नया संस्करण पेश किया और दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.24 लाख रुपये रखी है.

रेनो ने कहा कि ट्राइबर ने देशभर में रेनो ब्रांड के वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह भारत में रेनो की टीम और फ्रांस के बीच एक संयुक्त परियोजना का परिणाम है. इस मॉडल को अगस्त 2019 में पेश किया गया था. कंपनी ने कहा कि इस वाहन को विशेष रूप से भारतीय बाजार में नये उत्पादों के अवसरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था.

Also Read: Renault Kiger: आ गई सबसे सस्ती SUV, तस्वीरों में जानें इसकी खूबियां

कंपनी के अनुसार, नयी ट्राइबर एक लीटर के पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और ‘मैन्युअल’ तथा ‘इजी-आर ऑटोमैटिक मैन्युअल’ विकल्प के साथ आती है. कंपनी ने कहा कि ट्राइबर को ग्लोबल एनकैप से बड़ों की सुरक्षा के लिहाज से चार स्टार सुरक्षा रेटिंग और बच्चे के लिए तीन स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है.

सबसे सुरक्षित 7-सीटर कारों में शामिल

रेनो ट्राइबर सात-सीटर एमपीवी वर्तमान में 5.76 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेची जाती है. खास बात यह है कि इस कार ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक के रूप में 4-स्टार रेटिंग भी हासिल की. वर्तमान में Triber MPV चार वेरिएंट में RXE, RXL, RXT और RXZ में उपलब्ध है.

बुकिंग आज से शुरू

रेनो ने लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को 7.24 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इसे आप आज से ही डीलरशिप या वेबसाइट के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं. Renault Triber लिमिटेड एडिशन RXT वेरिएंट पर आधारित है, और यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो मैनुअल और ईजी-आर एएमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है.

एक दशक में भारत में बेच डाली आठ लाख गाड़ियां

कुछ दिनों पहले ही रेनो इंडिया ने जानकारी दी थी कि उसने लगभग एक दशक में भारत में आठ लाख गाड़ियों की बिक्री कर ली है. इसका एक बड़ा श्रेय पिछले वर्षों में डस्टर के जबरदस्त मांग, क्विड और ट्राइबर जैसे मॉडलों की निरंतर लोकप्रियता को जाता है. आपको बता दें कि वर्तमान में रेनो अपनी गाड़ियों की बुकिंग और बिक्री भारत में उपलब्ध 530 आउटलेट के माध्यम से करती है. (इनपुट – भाषा)

Also Read: Maruti Swift और Grand i10 Nios से आगे निकली सस्ती 7 सीटर MPV Renault Triber

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें