Realme Narzo 10, Vivo V19, POCO F2 Pro, Honor 9X Pro, Realme Narzo 10A : कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) की वजह से स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर इस साल की शुरुआत से ही बुरा असर पड़ा है. साल की शुरुआत में चीन में महामारी फैलने की वजह से स्मार्टफोन कंपनियों को अपने मोबाइल प्रोडक्शन और एक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को बंद करना पड़ा था.
इस बीच, धीरे-धीरे देशभर में लॉकडाउन में मिलनेवाली छूट से भी स्मार्टफोन कंपनियां और ई-कॉमर्स साइट्स भी उत्साहित हैं. बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के आधार पर को तीन हिस्सों- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा है.
इनमें ऑरेंज जोन और रेड जोन में पड़नेवाले शहरों, कस्बों और गांवों में कुछ नियमों के साथ कारोबार की छूट दी है. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो मोबाइल शॉप और ई-कॉमर्स साइट्स के माध्यम से फोन्स की सेल शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा सप्लाई चेन में भी दिक्कतें आयी थी, जिसकी वजह से कई स्मार्टफोन्स के लॉन्च इवेंट्स को आगे बढ़ाना पड़ा. यही नहीं, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट्स को भी रद्द करना पड़ा.
बता दें कि हाल ही में काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च के डायरेक्टर नील शाह ने कहा था कि मार्केट जब फिर से खुलेगा, तो लगभग सभी बड़ी कंपनियां घाटे को पूरा करने के लिए पूरा करने के लिए आकर्षक कीमतों और नयी स्ट्रैटजी की मदद ले सकती हैं.
कोरोना वायरस ने मार्च में भारत में दस्तक दिया, इसके बाद मार्च में लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट को आगे बढ़ाना पड़ी. इनमें Realme Narzo 10 सीरीज, Mi 10, Vivo V19 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
पिछले सप्ताह Xiaomi ने अपने Mi 10 को भारत में लॉन्च किया. इस सप्ताह भी कई स्मार्टफोन्स भारत या ग्लोबली लॉन्च किये जाएंगे.