30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Realme GT 2: रियलमी लायी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Realme GT 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रॉसेसर पर चलता है और इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.

Realme GT 2 Price in India: रियलमी ने प्रीमियम कैटेगरी का अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन जीटी 2 को चीन के बाद अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है. रियलमी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रॉसेसर पर काम करता है. इस फोन की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी. फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी.

रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर में लॉन्च किया है. इसमें पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक कलर शामिल हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किये हैं. शुरुआती सेल में एचडीएफसी बैंक कार्ड से फोन की खरीद करने पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Also Read: 19GB RAM के साथ आया Realme का रंग बदलनेवाला 5G Smartphone, मिलेंगे ये फीचर्स
Realme GT 2 specifications

Realme GT 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रॉसेसर पर चलता है और इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. डिवाइस में 6.62 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300nits है. डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन एंड्रॉयड 12 (android 12) पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है.

डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है. फोन में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. रियलमी डिवाइस के साथ वायरलेस चार्जिंग ऑफर नहीं कर रहा है.

Realme GT 2 price & availability

Realme GT 2 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहले वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है, जिसकी कीमत Rs 34,999 है. दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत Rs 38,999 है. फोन को पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन और स्टील ब्लैक कलर में पेश किया गया है. HDFC कार्ड से यह फोन खरीदने पर आपके पास 5000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक हासिल करने का मौका है. इस तरह फोन की कीमत क्रमश: Rs 29,999 और Rs 33,999 हो जाएगी. इस फोन की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी. फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी.

Realme GT 2 स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में मुकाबला OnePlus Nord 2, MOTOROLA Edge 20, Samsung Galaxy S20 FE 5G, OPPO Reno7 5G, Vivo V21 5G, Xiaomi 11T Pro 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Mi 11X 5G, Oppo Reno 7 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें