24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

PM Modi ने जिस Aarogya Setu App के बारे में बात की, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?

PM Narendra Modi appeals to Download and use Aarogya Setu App: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देश के लोगों से आरोग्य सेतु ऐप Arogya Setu App डाउनलोड कर इसे इस्तेमाल करने की अपील की है.

PM Narendra Modi appeals to Download and use Aarogya Setu App: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देश के लोगों से आरोग्य सेतु ऐप Arogya Setu App डाउनलोड कर इसे इस्तेमाल करने की अपील की है.

Aarogya Setu App कैसे खोज निकालता है आपके आसपास का कोरोना मरीज?

आपको बता दें कि सरकार ने Coronavirus से निपटने और इसके लक्षणों की पहचान में आम आदमी की मदद के लिए हाल ही में Arogya Setu App लॉन्च किया है. इस Arogya Setu App की मदद से आपको Covid-19 से जुड़ी अहम जानकारियां मिलती हैं.

इस ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर Google Play Store और ऐप स्टोर apple app store से डाउनलोड कर सकते हैं. आरोग्य सेतु ऐप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में केवल प्ले स्टोर से एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.

इस खास ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कहीं आप गलती से भी किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आये हैं. यह ऐप आपको भी खुद के चेकअप की सुविधा देती है जिससे आप जान सकें कि कहीं आप भी तो संक्रमित नहीं हैं.

इस ऐप को देश की 11 भाषाओं में लॉन्च किया गया है, ताकि यूजर्स को आसानी हो. यह ऐप कोरोना वायरस से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब देगा.

Arogya Setu App यूजर को तब अलर्ट करता है जब वो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ जाता है. यह ऐप इस अलर्ट को यूजर के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर को ट्रैक करके भेजता है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub