37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kia की यह इलेक्ट्रिक कार केवल 100 लोगों को ही मिलेगी, जानें क्या है खास

Kia ने अपने EV6 के केवल 100 ही यूनिट्स अलॉट करने की बात कही है. इस कार को भारत में 2 जून को लॉन्च किया जाएगा. अगर आपकी किस्मत बहुत ही यदा अच्छी होगी तभी यह कार आपके हाथ आएगी.

Kia EV 6 Launch Date and Price in India: Kia ने अपनी EV6 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस कार को भारतीय बाजार में 2 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस कार की प्री-बुकिंग 26 मई से ही शुरू हो चुकी है. कंपनी ने इस कार के बारे में बताते हुए कहा की इस कार के केवल 100 ही यूनिट्स तैयार किये जाएंगे और अगर आपकी किस्मत बहुत ही ज्यादा अच्छी होगी तभी आप इस कार को खरीद सकेंगे. इंटरनेशनल मार्केट में इस कार ने काफी तहलका मचा रखा है और अब इसी उम्मीद से कंपनी ने इसे भारत में भी लॉन्च करने का फैसला किया है. तो चलिए इस कार से जुडी सभी छोटी से लेकर बड़ी बातों के बारे में जानते हैं.

मिलेंगे 2 बैटरी ऑप्शन

इस कार में कंपनी ने 2 बैटरी के ऑप्शन दिए हैं. इसमें 58kWh और बड़ा 77.4kWh बैटरी पैक शामिल है. इसके स्टैण्डर्ड मॉडल में कंपनी ने 58kWh की बैटरी दी है जबकि, इसके GT Line वेरिएंट में कंपनी ने 77.4kWh Li-ion बैटरी दी गयी है. कंपनी ने इस कार की रेंज के बारे में बताया कि इस कार को सिंगल चार्ज में 500km तक चलायी जा सकेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि आप इसके अल्ट्राफास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके महज 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा.

Kia EV6 फीचर्स

सेफ्टी के नजरिये से देखा जाए तो इस कार में कई जरुरी फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में आपको 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल(ESC), ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसेंट कंट्रोल और डिस्क ब्रेक जैसे जरुरी फीचर्स दिए गए हैं. लुक्स के मामले में भी यह कार बहुत ही जबरदस्त होने वाली है. Kia EV6 में आपको फ्रंट LED हेडलाइट्स, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, एंड्रॉयड ऑटो एंड ऐप्पल कार प्ले,12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल , ड्राइविंग मोड्स जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: Kia EV6: लॉन्च से पहले ही छा गई किया की यह इलेक्ट्रिक कार, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Kia EV6 कलर ऑप्शंस

इस कार में 6 एक्सटिरियर कलर ऑप्शन दिया गया है. इनमें व्हाइट पर्ल, स्टील मैट ग्रे, रनवे रेड, मिडनाइट ब्लैक, याच ब्लू और इंटरस्टेलर ग्रे कलर शामिल है.

कीमत

भारत में इस कार की कीमत 55 लाख से लेकर 60 लाख के बीच होने की संभावना है. Kia EV6 का मुकाबला Hyundai Ioniq 5, MINI Cooper SE और Volvo XC40 जैसी गाड़ियों से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें