33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Micromax In सीरीज की लॉन्चिंग 3 नवंबर को, कंपनी ने कहा- आओ करें, चीनी कम

Micromax In smartphone series, Aao Karein Thodi Cheeni Kum : स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) नयी स्मार्टफोन सीरीज Micromax In की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. Micromax In सीरीज के स्मार्टफोन्स कंपनी 3 नवंबर को भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस बात का ऐलान अपने टि्वटर हैंडल से किया है.

Micromax In smartphone series, Aao Karein Thodi Cheeni Kum : स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) नयी स्मार्टफोन सीरीज Micromax In की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. Micromax In सीरीज के स्मार्टफोन्स कंपनी 3 नवंबर को भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस बात का ऐलान अपने टि्वटर हैंडल से किया है.

‘आओ करें, चीनी कम’

माइक्रोमैक्स के नये स्मार्टफोन्स के टीजर में कंपनी ने टैगलाइन दी है ‘आओ करें, चीनी कम’. इस तरह कंपनी सीधे तौर पर चाइनीज कंपनियों पर निशाना साधते हुए उन्हें कम करने के कैंपेन के साथ नया फोन ला रही है. नयी सीरीज के पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होने का दावा किया जा रहा है.

Undefined
Micromax in सीरीज की लॉन्चिंग 3 नवंबर को, कंपनी ने कहा- आओ करें, चीनी कम 2

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी

माइक्रोमैक्स की तरफ से हाल ही में यह कहा गया था कि वह अपने नये ब्रांड In के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने जा रही है. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर राहुल शर्मा ने हाल ही में टि्वटर पर एक वीडियो जारी करते हुए मोबाइल मार्केट में वापसी की बात कही थी.

‘मेड इन इंडिया’ होने का दावा

माइक्रोमैक्स भारत में रीलॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी भारत में चाइनीज स्मार्टफोन्स की ही रीब्रैंडिंग कर बेचती रही है, लेकिन नयी सीरीज के पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होने का दावा किया जा रहा है. कंपनी चीन विरोधी लहर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में है.

बजट, मिडरेंज सेगमेंट में हो सकती है एंट्री

माइक्रोमैक्स लगभग दो साल बाद इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में कमबैक की तैयारी में है. ऐसे में नये डिवाइस बजट और मिडरेंज सेगमेंट में आ सकते हैं. इस कैटेगरी में फिलहाल शाओमी ओप्पो वीवो और उसके सब-ब्रांड्स मी, पोको, रियलमी आईक्यूओओ के हैंडसेट्स का भारत में बोलबाला है. ये सारी चीनी कंपनियां हैं. हालांकि अब तक सामने नहीं आया है कि 3 नवंबर को कंपनी कौन-कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी.

Micromax In स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स

Micromax In स्मार्टफोन्स को कंपनी MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ लेकर आ रही है. इन्हें दो वेरिएंट्स 2GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा.

इन स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है. इन्हें डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा, जिसमें से 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

कीमत की बात करें, तो Micromax In सीरीज के तहत कंपनी एंट्री लेवल स्मार्टफोन से बजट स्मार्टफोन सेगमेंट को टार्गेट करेगी. इस सीरीज के तहत लाये गए स्मार्टफोन्स की कीमत 7000 रुपये से 15000 रुपये के बीच हो सकती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें