13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिप्सी जल्द आ रही नये अंदाज में, जानें हर डीटेल

मारुति सुजुकी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो अपनी ऑफरोड एसयूवी जिम्नी को पेश किया था.

Maruti Suzuki Jimny price features details: मारुति सुजुकी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो अपनी ऑफरोड एसयूवी जिम्नी को पेश किया था. इसने लोगों का ध्यान खींचा और सभी इसके फीचर्स, कीमत और लॉन्चिंग से जुड़े डीटेल्स आने के इंतजार में हैं. हम आपके पास लेकर आये हैं मारुति की इस एसयूवी के बारे में कई ऐसी बातें, जो इसमें आपकी दिलचस्पी को बढ़ा देगा.

सबसे पहली बात यह कि कंपनी इसे भारत में बनाने की तैयारी कर रही है. खास बात यह होगी कि भारत में बनी जिमनी को दुनियाभर के बाजार में निर्यात किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी जिमनी का उत्पादन इस साल मई से शुरू किया जा सकता है. इसे मारुति के गुजरात स्थित साणंद प्लांट में बनाया जाएगा. कंपनी की योजना है कि उत्पादन शुरू करने के छह महीने के बाद इसे बाजार में लॉन्च किया जाए. यह देख कर ऐसा लगता है कि जिमनी भारतीय बाजार में इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत तक ही उपलब्ध होगी.

आपको बताते चलें कि ऑटो एक्सपो के दौरान मारुति जिम्नी की कीमतों को लेकर भी चर्चा हुई थी. नयी जिम्नी चौथी जेनरेशन है और भारत के सभी सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतरती है. भारतीय बाजार में आने वाली सुजुकी जिम्नी की कीमत 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारतीय बाजार में जिमनी मारुति जिप्सी की जगह लेगी. भारतीय बाजार में कभी काफी पॉपुलर रही मारुति जिप्सी दरअसल दूसरी पीढ़ी की जिमनी थी.

ऑफरोडिंग के लिए जिमनी में लैडर फ्रेम चेसिस दी गई है. वहीं, इसमें पार्टटाइम 4WD सेटअप लगा है. वहीं 3 लिंक एक्सल सस्पेंशन दिया गया है, जो इसे ऑफरोडिंग के लायक बनाता है.ऐसा माना जा रहा है कि जिमनी 1.5 लीटर के 4 सिलिंडर, के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. यह इंजन 104 बीएचपी की पीक पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है. रियर व्हील ड्राइव जिमनी में 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलेगा, वहीं टॉप वेरिएंट्स में 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा.

सबसे खास बात यह होगी कि जिमनी के सभी वेरियंट्स में फोर व्हील ड्राइव लेआउट मिलेगा. इसमें बॉडी-ऑन-लैडर डिजाइन मिलेगा. साथ ही, इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ट्विन एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर के अलावा टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम और लेन असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे. इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel