20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

LG ने पेश किये 3 सस्ते स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जानें यहां

LG W11, LG W31, LG W31 Plus, Launch, Price, Feature: LG ने भारत में 3 नये स्मार्टफोन LG W11, LG W31 और LG W31+ लॉन्च किये हैं. कीमत के मामले में ये तीनों फोन बजट रेंज से मिड-रेंज के हैं. फोन में HD+ डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

LG W11, LG W31, LG W31 Plus, Launch, Price, Feature: LG ने भारत में 3 नये स्मार्टफोन LG W11, LG W31 और LG W31+ लॉन्च किये हैं. कीमत के मामले में ये तीनों फोन बजट रेंज से मिड-रेंज के हैं. फोन में HD+ डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

LG W11, LG W31 और LG W31+ की खूबियों की बात करें, तो इनमें 6.52 इंच IPS LCD FullVision डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. ये HD+ रिजॉल्यूशन इन फोन का ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है. इन हैंडसेट्स में Helio P22 चिपसेट मिलता है. पावर के लिए LG W11, LG W31, and LG W31+ में 4,000mAh बैटरी दी गई है.

LG के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के कैमरे की चर्चा करें, तो LG W31 और W31+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Also Read: Best Smartphones under 10000 : 10 हजार के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

वहीं, W11 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट कैमरे के तौर पर तीनों फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

LG W11 में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 9,490 रुपये है. LG W 31 में 3 जीबी रैम के साथ 64 GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 10,990 रुपये है. वहीं LG W31+ में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 11,990 रुपये है. ग्राहक इन फोन्स को मिडनाइट ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.

Also Read: 15,000 रुपये के बजट में Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M21 बेस्ट स्मार्टफोन

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें