36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

HP Pavilion Series के 3 नये लैपटॉप भारत में लॉन्च, कमाल के फीचर्स के साथ कीमत भी जान लीजिए

HP Pavilion 13, HP Pavilion 14, HP Pavilion 15, price, features, specifications: HP ने HP Pavilion सीरीज के 3 नये लैपटॉप HP Pavilion 13, HP Pavilion 14 और HP Pavilion 15 भारत में लॉन्च हो चुके हैं. इनकी कीमत 62,999 रुपये से शुरू होती है. HP के ये लैपटॉप्स शानदार लुक्स और फीचर्स के साथ बाजार में पेश किये गए हैं. एचपी ने अपने नये लैपटॉप को 11th-Gen Intel Core प्रोसेसर और Intel Xe Graphics के साथ बाजार में उतारा है.

HP ने HP Pavilion सीरीज के 3 नये लैपटॉप HP Pavilion 13, HP Pavilion 14 और HP Pavilion 15 भारत में लॉन्च हो चुके हैं. इनकी कीमत 62,999 रुपये से शुरू होती है. HP के ये लैपटॉप्स शानदार लुक्स और फीचर्स के साथ बाजार में पेश किये गए हैं. एचपी ने अपने नये लैपटॉप को 11th-Gen Intel Core प्रोसेसर और Intel Xe Graphics के साथ बाजार में उतारा है.

एचपी का दावा है कि इन लैपटॉप को रिसाइकल किया जा सकेगा और ये EPEAT (Electronic Product Environmental Assessment Tool) सिल्वर रजिस्टर्ड और एनर्जी स्टार सर्टिफाइड है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परफॉर्मेंस, बिल्ड क्वॉलिटी के साथ ही बैटरी लाइफ के मामले में भी एचपी पवेलियन सीरीज के ये नये लैपटॉप शानदार साबित होंगे.

HP Pavilion Series के नये लैपटॉप की खासियत

HP Pavilion 13 में 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा. इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का है. Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लैपटॉप में Intel Core i5 11th Gen प्रोसेसर लगा है और इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज भी दिया गया है. एचपी ने अपने इस नये लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर के साथ 720 पिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया है. HP Pavilion 13 में Intel Integrated Iris Xe का ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है. एचपी ने दावा किया है कि HP Pavilion 13 को सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा और इसकी बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Also Read: Affordable Laptop: 15 हजार रुपये में यहां मिल रहा धांसू लैपटॉप, साथ में बेस्ट ऑफर भी

HP Pavilion 14 की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 14 इंच का full-HD IPS डिस्प्ले लगा है और इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस लैपटॉप को Intel Core i5 11th-Gen प्रोसेसर और Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. इसमें भी Intel Integrated Iris Xe का ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है.

HP Pavilion 15 का डिस्प्ले 15.6 इंच का है और इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सेल्स है. इसमें Intel core i5 11th Gen का प्रोसेसर लगा हुआ है. इस लैपटॉप में कंपनी ने 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया है. इस लैपटॉप में Nvidia का GeForce MX450 लगा हुआ है. यह लैपटॉप इस सीरीज का सबसे भारी लैपटॉप भी है क्योंकि इसका वजन 2.29kgs है. कंपनी के दावे के अनुसार, HP Pavilion 14 और 15 लैपटॉप्स फुल चार्ज होकर 8.75 घंटों का बैकअप दे सकते हैं.

HP Pavilion लैपटॉप्स की कीमत और कलर ऑप्शंस

HP Pavilion 13 को दो कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है- Ceramic White और Silver कलर और इसकी कीमत 71,999 रुपये है. वहीं, HP Pavilion 14 को Silver, Ceramic White और Tranquil Pink कलर ऑप्शंस में उतारा गया है और इसकी कीमत 62,999 रुपये रखी गयी है. कंपनी ने एचपी पवेलियन 14 का एक i5 मॉडल भी मार्केट में लॉन्च किया है, जो कि Iris Plus graphics के साथ आता है और इसकी कीमत 67,999 रुपये रखी गयी है. कंपनी ने HP Pavilion 15 को 3 कलर ऑप्शन Ceramic White, Fog Blue और Silver कलर में लॉन्च किया है और कंपनी ने इसकी कीमत 69,999 रुपये रखी है.

Also Read: 48MP कैमरा वाला Samsung Galaxy A21s हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें