30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kia Seltos अब आर्मी कैंटीन में भी मिलने लगी, जानें किसने पायी पहली डिलीवरी

अब सेना में काम करने वाले कर्मचारियों को सेल्टॉस ज्यादा आसानी से और कम कीमत पर उपलब्ध होगी. किया को इस नये चैनल के तहत 100 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं और जल्द ही वह देशभर के सीएसडी स्टोर्स में सॉनेट और कैरेंस भी उपलब्ध कराएगी.

Kia Seltos At CSD Stores: किया ने सीएसडी स्टोर्स, यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD, Canteen Stores Department) पर सेल्टॉस (Kia Seltos) की बिक्री शुरू कर दी है. इसके लिए बुकिंग्स की शुरुआत हो गई है. ऐसे में अब सेना में काम करने वाले कर्मचारियों को सेल्टॉस ज्यादा आसानी से और कम कीमत पर उपलब्ध होगी. किया को इस नये चैनल के तहत 100 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं और जल्द ही वह देशभर के सीएसडी स्टोर्स में सॉनेट और कैरेंस भी उपलब्ध कराएगी.

सीएसडी स्टोर से किया ने पहले फेज में सेल्टॉस की डिलीवरी शुरू की है. इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सॉनेट और कैरेंस की डिलीवरी शुरू करेगी. सेल्टॉस की पहली सीएसडी यूनिट डिलीवर भी की जा चुकी है. कंपनी ने सेल्टॉस की डिलीवरी सीएसडी से शुरू कर दी है और सेल्टॉस की पहली यूनिट किया फ्रंटियर, गुरुग्राम द्वारा मेजर जनरल विकल साहनी को सौंपी गयी.

Also Read: Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq 5 : कीमत, फीचर्स, बैटरी और रेंज में कौन है बेहतर, यहां जानें

किया इंडिया ने सीएसडी ऑपरेशन रजिस्टर्ड सेलर के शरू में शुरू किया है. सीएसडी से खरीदने के लिए ग्राहकों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने होंगे और इसके बाद वे इस एसयूवी को खरीद पाएंगे. किया भारतीय सैनिकों को डिस्काउंट, कार फाइनैंस, कार इंश्योरेंस और टेंशन फ्री कार डिलीवरी उपलब्ध करा रही है. इस अवसर पर कंपनी के चीफ सेल्स और बिजनेस ऑफिसर ने कहा कि असल दुनिया के हीरोज के लिए एक छोटा सा तोहफा है.

किया सेल्टॉस कार भारत में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में आती है. इसके साथ ही 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है. किया सेल्टॉस की एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.15 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने जनवरी महीने में इस एसयूवी की कीमत में 50 हजार रुपये तक वृद्धि की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें