28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq 5 : कीमत, फीचर्स, बैटरी और रेंज में कौन है बेहतर, यहां जानें

Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq 5 Comparison - ह्युंडई ने आयोनिक 5 ईवी (Hyundai Ioniq 5) से भारत में पर्दा उठा दिया है. इसे किया ईवी6 (Kia EV6) वाले ई-जीएमपी ईवी प्लैटफाॅर्म (e-GMP EV Platform) पर तैयार किया गया है. प्रीमियम और लॉन्ग रेंज ईवी सेगमेंट में ये दोनों एक दूसरे से कितनी अलग हैं, आइए जानें-

Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq 5 Comparison : ह्युंडई ने आयोनिक 5 ईवी (Hyundai Ioniq 5) से भारत में पर्दा उठा दिया है. इसे किया ईवी6 (Kia EV6) वाले ई-जीएमपी ईवी प्लैटफाॅर्म (e-GMP EV Platform) पर तैयार किया गया है. प्रीमियम और लॉन्ग रेंज ईवी सेगमेंट में ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें एक दूसरे से कितनी अलग हैं, आइए जानें-

Hyundai Ioniq 5 Vs Kia EV6 : Features

Hyundai Ioniq 5 Vs Kia EV6 : फीचर्स की बात

किया ईवी6 में दो बड़े 12.3-इंच के कर्व्ड डिस्प्ले मिलते हैं. इनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है. यह कार प्रीमियम साउंड सिस्टम, नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वेंटिलेडेट सीट्स और 520 लीटर बूट के साथ आती है. सुरक्षा के लिए किया EV6 कार में ABS, EBD, 8 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, डायनैमिक क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज असिस्ट सहित कई फीचर्स दिये गए हैं.

Hyundai Ioniq 5 की बात करें, तो इसमें 12.3 इंच का HD टचस्क्रीन मेन डिस्प्ले है और दूसरा 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले है. इसके साथ वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और सनरूफ है. फ्रंट में प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट मिलेगी. लेग स्पेस ओपन करने के लिए पुश बटन के साथ सीटों में सेटिंग्स से साथ मेमोरी फंक्शन है. कार में स्लाइडिंग सेंटर कंसोल भी है. Ioniq 5 में ऑटोनॉमस लेवल 2 ड्राइविंग, 7 एयरबैग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रिवर्स पार्किंग कॉलिजन अवॉइडेंस सिस्टम, रिमोट पार्किंग सहित कई फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: New EV Launch: जनवरी 2023 से भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी ये इलेक्ट्रिक कार्स, देखें पूरी लिस्ट
Hyundai Ioniq 5 Vs Kia EV6 : Battery Pack & Range

Hyundai Ioniq 5 Vs Kia EV6 : बैटरी पैक और रेंज

Kia EV6 भारत में सिंगल मोटर (RWD) और डुअल मोटर्स (AWD) वेरिएंट में उपलब्ध हैं. कार में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है. सिंगल मोटर वेरिएंट 229 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं डुअल मोटर वेरिएंट 320 bhp और 605 Nm का टाॅर्क जेनरेट कर सकता है. Kia EV6 की बैटरी 350 kW DC फास्ट चार्जर से 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है, और 50 kW चार्जर से इसमें 73 मिनट का समय लगता है. फुल चार्ज पर यह 528 किमी की रेंज दे सकती है. यह 5.2 सेकेंड (AWD) में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Hyundai Ioniq 5 दो बैटरी पैक के साथ आती है. छोटा बैटरी पैक 58 kWh का है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 385 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. दूसरा 72.6 kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को 350 kW DC फास्ट चार्जर के जरिये 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. Hyundai का दावा है कि 350 kW DC चार्जर से Ioniq 5 को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 18 मिनट और 50 kW DC चार्जर के साथ 1 घंटे का समय लगता है. वैश्विक स्तर पर इसके चार- स्टैंडर्ड रेंज 2WD, स्टैंडर्ड रेंज 4WD, लॉन्ग रेंज 2WD और लॉन्ग रेंज 4WD वेरिएंट हैं.

Kia EV6 vs Hyundai Ioniq 5 : Prices

Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 की कीमत

Kia EV6 जीटी-लाइन आरडब्ल्यूडी की कीमत 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और टॉप-स्पेक जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 64.95 लाख रुपये है. वहीं, Hyundai Ioniq 5 की बात करें तो, इसकी कीमत Kia EV6 से कम होने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी भारत में कार को असेंबल करेगी. उम्मीद है कि Hyundai Ioniq 5 की शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें