13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3 तरह के ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाएगी सरकार, आईटी मंत्री बोले- यूजर्स की सुरक्षा सर्वोपरि

Online Gaming Ban - केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत देश में 3 तरह के खेलों पर पाबंदी होगी.

Online Gaming Ban : ऑनलाइन गेम (online games) को लेकर भारत सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. यूजर्स को नुकसान पहुंचानेवाले 3 तरह के गेम्स पर सरकार बैन लगाने जा रही है. सरकार का कहना है कि वह किसी भी ऐसे गेम की परमिशन नहीं दे सकती, जो यूजर्स के लिए कोई भी खतरा उत्पन्न करे. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत देश में 3 तरह के खेलों पर पाबंदी होगी.

कैसे ऑनलाइन गेम्स पर लगेगा बैन?

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जिन गेम्स पर देश में पाबंदी लगाने की तैयारी हो रही है, उनमें ऐसे खेल जिनमें सट्टेबाजी शामिल है, जो यूजर्स के लिए हानिकारक हो सकते हैं, और जिसमें लत लगने का एक कारक शामिल है. केंद्रीय मंत्री ने उन खास गेम्स की कोई लिस्ट फिलहाल जारी नहीं की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश-विदेश में ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिसमें गेम्स की लत ने यूजर्स को भारी नुकसान पहुंचाया है.

Also Read: Online Gaming New Policy: ऑनलाइन गेमिंग से केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता, जल्द लागू किये जाएंगे नये नियम

ऑनलाइन गेम्स का खतरनाक ‘खेल’

ऑनलाइन गेम्स में ज्यादातर ऐसे होते हैं, जो मनोविज्ञान साइकोलॉजी के आधार पर यूजर को बांधकर रखने के लिए डिजाइन किये जाते हैं. मनोवैज्ञानिकों की मानें, तो इन गेम्स की आदत इसलिए पड़ जाती है क्योंकि इनका ऐक्सेस यूजर के पास होता है. वह उठते-बैठते, खाते-पीते हुए भी अपना खेल जारी रखता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकार ने पबजी मोबाइल ऐप को सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था. इसी तरह, भारत सरकार ने डेटा सुरक्षा चिंताओं को लेकर टिकटॉक को भी बैन कर दिया था. एक अनुमान के मुताबिक, भारत में ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट साइज साल 2025 तक 231 अरब रुपये को पार कर जाएगा.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel